8.3 C
New York
Tuesday, Apr 23, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsमहाराष्ट्र

पुलिस बनकर हफ्ता मांगने वाले दो आरोपियों को नवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार, Navghar police arrested two accused who asked for a week by posing as police

स्टार मीडिया न्यूज, भायंदर। पुलिसवाला बनकर हफ्ता मांगने वाले 2 आरोपियों को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुदर्शन विभीषण खंदारे (उम्र 32 वर्ष, निवासी नवघर रोड) तथा जितेंद्र नारायण पटेल( उम्र 55 वर्ष, निवासी नायगांव पूर्व) है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुमारी भाविका रमेश पुरोहित (उम्र 23 वर्ष, निवासी भायंदर पूर्व ) की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार 26 जनवरी 2023 को, शिकायतकर्ता अपनी एक सहेली और मां की सहेली के साथ अपने घर में थी। तभी दो अज्ञात लोग वहां आए ।उन लोगों ने कहा कि हम पुलिस वाले हैं। हमें शिकायत मिली है कि तुम्हारे घर में देह व्यापार चल रहा है। हम मीडिया को बुलाकर सबके सामने सोसाइटी में तुम्हारा पर्दाफाश करेंगे। दोनों ने इससे बचने के लिए शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों 40 हजार रूपए लेकर चले गए। शिकायतकर्ता द्वारा 27 जनवरी को नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है। आखिरकार पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा । पुलिस ने उनके पास से हफ्ता के रूप में वसूले गए 40 हजार रुपए बरामद भी कर लिया। नवघर पुलिस को यह सफलता, परिमंडल क्रमांक 1 के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबले और सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन तथा नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के निर्देशन में, पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे,सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उपनिरीक्षक तुषार मालोदे, अभिजीत लांडे, पुलिस हवलदार भूषण पाटील, नवनाथ घुगे, सुरेश चव्हाण, सिपाही सूरज घुनावत, ओमकार यादव, केशव भोये तथा अमित तड़वी की टीम को मिली।

Related posts

 वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री कनुभाई देसाई द्वारा धरमपुर में नए विद्युत मंडल कार्यालय का किया गया उद्घाटन 

starmedia news

Business Conclave 2019 by WEE-Women Entrepreneurs Enclave & Launch of E4BM-Enclave for Business Men

cradmin

पर्यावरण दिवस पर लगाये जायेंगे 37 लाख पौधे, वलसाड जिला होगा हरे-भरे वनों से सुशोभित

starmedia news

Leave a Comment