Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरातप्रदेश

वापी स्थित कोचरवा गांव के भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश पटेल की हत्या में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वलसाड जिला वापी स्थित कोचरवा गांव के भाजपा उपाध्यक्ष शैलेश पटेल स्कार्पियो कार में पत्नी के साथ शिव मंदिर दर्शन करने गये थे। जबकि शैलेश पटेल की पत्नी शिव मंदिर के अंदर पूजा करने गई थी और शैलेश पटेल गाड़ी में बैठकर पत्नी के आने का इंतजार कर रहे थे और फोन पर व्यस्त थे । इसी दौरान उनकी गाड़ी के पास आकर एक बाइक खड़ी हुई थी, जिस पर चार व्यक्ति सवार थे। शैलेश पटेल कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी और कुल चार राउंड फायरिंग में शैलेश पटेल को तीन गोली लगी थी, इसके बाद चारों व्यक्ति वहां से फरार हो गए थे। शैलेश पटेल को लहूलुहान हालत में पड़े थे और यह देख उनकी पत्नी चीखपुकार करने लगी। उसके बाद शैलेश पटेल को तुरंत हास्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही वलसाड जिला पुलिस और जिला भाजपा के नेता घटनास्थल पर पहुंचे थे ।  घटना की चश्मदीद गवाह मृतक शैलेश पटेल की पत्नी श्रीमती नयनाबेन द्वारा डुंगरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। और पुलिस द्वारा इ. पी. को. की धारा 302,34, 120 (बी) तथा आर्म्स एक्ट 25 (1 ए), 25 (1 बी) (ए) 27 के तहत मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी।  एफआईआर में दर्ज शिकायत के अनुसार (1) मितेश ईश्वरभाई को. पटेल, (2) पीनल ईश्वरभाई को. पटेल, (3) विपुल ईश्वरभाई को. पटेल (4) शरदभाई उर्फ शदीयो दयाणभाई को. पटेल (5) सिद्धार्थ उर्फ अमित सदीयो उर्फ शरदभाई को. पटेल ये सभी कोचरवा, कुंभारफणिया के रहिवासी हैं। जबकि 6 वां निलेश उर्फ नीलु बाबुभाई आहीर पंडोर का रहने वाला है। कुल 6 लोगों के साथ दस वर्ष पुरानी दुश्मनी थी, जिसको लेकर शैलेश पटेल की हत्या की गई है।
घटना की गंभीरता देखते हुए वलसाड जिला पुलिस द्वारा मृतक भाजपा के नेता के परिवार द्वारा बताए गए तमाम नामों के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ शुरू की और हत्या की इस घटना को सुलझाने के लिए सड़कों और दुकानों के सी सी टी वी कैमरा की तस्वीरों को खंगाला गया। परंतु घटनास्थल पर कोई सी सी टी वी केमरा ना होने के कारण भी हत्यारों को पकड़ना मुश्किल भरा काम था। लेकिन मृतक परिवार के लोगों द्वारा शक के दायरे में  जिन लोगों के नाम बताये गये थे, उनसे जांच-पड़ताल में काफी मदद मिल रही थी। हिरासत में लिए गए मितेश ईश्वर पटेल और शरद उर्फ सदियों पटेल ,विपुल ईश्वर पटेल से भी सख्ती से पूछताछ की गई तब जाकर तमाम राज पर से परदा उठा।
 वापी तहसील के भाजपा उप प्रमुख शैलेश पटेल की हत्या के लिए 19 लाख रुपये की दी गई थी सुपारी:-
भाजपा उप प्रमुख शैलेश पटेल की हत्या के लिए शूटरों को 19 लाख की सुपारी दी गई थी। यह 19 लाख रूपया समय समय पर कई टुकड़ों में दी गई थी। जबकि ये शूटर शैलेश पटेल की हत्या करने के लिए दो बार आये थे। पहली बार 10 जनवरी को हत्या करने का प्रयास किया गया था जो नाकामियाब रहा। उसके बाद पुनः 5 मई की सुबह हत्या का प्रयास किया गया जिसमें शूटर शैलेश पटेल की हत्या करने में कामियाब हुए थे। इसके पहले भी लगातार शैलेश पटेल पर हमले के प्रयास किए गए थे जो विफल साबित हुए थे। जिसके बाद सुपारी देने वाले आरोपियों ने खुद ना कर दूसरे राज्यों के सुपारी किलर को यह सुपारी दी थी।
पुरानी रंजिश के तहत की गई शैलेश पटेल की हत्या:-
वर्ष 2013 में मृतक शैलेश पटेल तथा आरोपियों के परिवार के बीच जमकर मारा – मारी और झगड़ा हुआ था। जिसमें आरोपियों के पिता ईश्वरभाई पटेल के सिर तथा अन्य जगहों पर चोट लगने की वजह से वह कोमा में चले गए थे और उन्हें लकवा भी मार दिया था। इसके साथ ही शरद उर्फ सदियों के भी पैर में चोट लगी थी । इसी झगड़े का बदला लेने के लिए शरद उर्फ सदियों और मितेश ईश्वर पटेल ,विपुल ईश्वर पटेल ने शूटरों को सुपारी दी थी । इनमें से मितेश ईश्वर पटेल ,विपुल ईश्वर पटेल और शरद उर्फ सदियों पटेल के नाम वापी टाउन पुलिस स्टेशन में रायोंटिंग, खून करने की कोशिश और मारा- मारी के कुल 3 केस दर्ज है। और आरोपी अजय गामीत पर खून का एक गुनाह तथा प्रोहिबिशन का भी केस दर्ज है।
वलसाड पुलिस द्वारा सुपारी देने वाले तीनों आरोपियों के साथ शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा बताया गया की पकड़े गए आरोपियों में (1) विपुल इश्वरभाई पटेल उम्र 31 ,(2) मितेश इश्वरभाई पटेल उम्र 35 , (3) शरद दयाल भाई पटेल उम्र 48 , (4) अजय भाई सुमन दल्लु भाई पटेल 30 और 5 वां सत्येन्द्र सिंह उर्फ सोनू सींग केहुली सींग उम्र 35 को गिरफ्तार कर लिया है । तथा इस हत्या के अपराध में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जोर-शोर से की जा रही है।

Related posts

 वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में 11 जून को वलसाड में होगा मीडिया पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

starmedia news

वलसाड सिटी पुलिस में जमीन की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

starmedia news

ऑनलाइन गेम में हार गया सात लाख रुपये तो मुंबई क्राइम ब्रांच को किया फोन, बोला- मैं खुदकुशी कर लूंगा

starmedia news

Leave a Comment