7.6 C
New York
Friday, Mar 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

शाम को आनी थी बरात, भोर में ही दुल्हन प्रेमी संग हो गई फरार

स्टार मीडिया न्यूज, 

रिपोर्ट-राजन कुमार,

जौनपुर। जौनपुर जनपद के पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में शाम को बरात आनी थी और भोर में ही दुल्हन (युवती) प्रेमी के साथ फरार हो गई। इसकी जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई तो आननफानन में बरात पक्ष से बात करके फरार हुई युवती के मौसेरी बहन से उसी तिथि में शादी करायी गई। शादी संपन्न होने के बाद शनिवार को युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी और गांव के ही एक युवक पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया। कहा कि वह गहने भी लेकर गई है। मामला बृहस्पतिवार का है। एक गांव निवासी युवती की शादी तय थी। बरात की तैयारी चल रही थी। शाम को बरात आनी थी, लेकिन भोर में ही वह फरार हो गई। सुबह होने पर जब घर वालों को पता चला तो हड़कंप मच गया। पहले खोजबीन हुई, जब पता नहीं चला तो बरात पक्ष को फोन करके जानकारी दी गई। हालांकि बरात पक्ष ने भी समझदारी दिखाई और बात आगे बढ़ने से पहले ही दोनों पक्षों से आपसी सहमति से मामले को हल कर लिया। जो युवती भागी थी, उसकी मौसेरी बहन से शादी उसी तिथि में करा दी गई। पुलिस के अनुसार, पता चला है कि युवती का अपने ही गांव के एक युवक से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गांव के व अंतरजातीय होने के कारण दोनों के परिजन शादी करने को तैयार नहीं थे। शादी के दिन ही भोर में दोनों फरार हो गए। युवती अपने साथ शादी के गहने भी लेकर गई। थाना प्रभारी पंवारा राज नारायण चौरसिया ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।

Related posts

 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वलसाड जिला में विगत दो वर्षों में 329.03 करोड़ रुपये की लागत से 355 सड़क कार्यों की स्वीकृति; 236 गांवों को मिलेगा लाभ

starmedia news

Jeet Kumar And Hemangini Patadia Join Hands To Produce Film Ulte

cradmin

गैस कनेक्शन के निरीक्षण के नाम पर खुली लूट,  मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजी गई शिकायत

starmedia news

Leave a Comment