Star Media News
Breaking News
Breaking NewsElection Newsगुजरातदेशप्रदेश

26-वलसाड लोकसभा की 4 जून की होगी मतगणना, हर विधानसभावार लगेंगे 14 टेबल

सबसे ज्यादा डांग में 24 राउंड और सबसे कम पारडी में 18 राउंड में होगी गिनती, 
चुस्त पुलिस बंदोबस्त के साथ ईवीएम के 1352413 और पोस्टल बैलेट के 10243 वोटों की होगी गिनती, 
एक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक एवं माइक्रो पर्यवेक्षक करेंगे वोटों की गिनती,
श्यामजी मिश्रा 
 वलसाड जिला। लोकसभा आम चुनाव – 2024 के अंतर्गत 26 – वलसाड लोकसभा सीट पर पिछले 7 मई को पूरे राज्य में सबसे ज्यादा 72.71 फीसदी मतदान हुआ था। जिसकी वोटों की गिनती आगामी 4 जून को सुबह 8 बजे से वलसाड की सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में चुस्त पुलिस बंदोबस्त के साथ होगी। इस संबंध में वलसाड जिला उप चुनाव अधिकारी उमेश शाह की अध्यक्षता में जिला के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों के साथ एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
वलसाड लोकसभा सीट पर 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन तंत्र की ओर से सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। 26- वलसाड लोकसभा सीट पर 178- धरमपुर (अनुसूचित जनजाति ) विधानसभा, 179- वलसाड विधानसभा, 180- पारडी विधानसभा, 181- कपराडा (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा, 182- उमरगाम (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा, 173- डांग (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा और 177- वांसदा (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा, कुल मिलाकर 7 विधानसभाओं के ईवीएम के 1352413 वोटों की गिनती की जायेगी। जिसमें प्रति टेबल पर 1-माइक्रोऑब्जर्वर, 1-मतगणना पर्यवेक्षक एवं 1-सहायक पर्यवेक्षक होंगे। कुल 7 विधानसभाओं को मिलाकर 98 टेबलों पर एक साथ वोटों की गिनती होगी। जबकि 22 टेबलों पर 10243 पोस्टल वैलेट की गिनती होगी। वहीं एक टेबल पर 500 पोस्टल वोटों की गिनती होगी। पोस्टल वैलेट वोटों की गिनती के लिए एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो सहायक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो ऑब्जर्वर और एक एडिशन एआरओ अपने कर्तव्यों का कुशलतापूर्वक पालन करेंगे।
वलसाड जिला के उप निर्वाचन अधिकारी उमेश शाह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष ओक और जनरल पर्यवेक्षक तारनप्रकाश सिन्हा तथा काउंटिंग पर्यवेक्षक कबिंदर साहू की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। धरमपुर निर्वाचन क्षेत्र के 278 मतदान केंद्रों पर लगभग 20 राउंड की गिनती, वलसाड के 266 मतदान केंद्रों पर लगभग 19 राउंड की गिनती, पारडी के 246 मतदान केंद्रों पर लगभग 18 राउंड की गिनती, कपराडा के 298 मतदान केंद्रों पर लगभग 21 राउंड की गिनती, 181-उमरगाम के 271 मतदान केंद्रों पर लगभग 19 राउंड की गिनती डांग के 329 मतदान केंद्रों पर लगभग 24 राउंड और वांसदा के 321 मतदान केंद्रों पर लगभग 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी। सबसे ज्यादा राउंड की गिनती डांग में और सबसे कम राउंड की गिनती पारडी विधानसभा सीट पर होगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि प्रति विधानसभा वीवीपैट के पांच वोटों की गिनती की जायेगी। सुबह पांच बजे पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में रेंडमाइजेशन होगा। मतगणना के कवरेज हेतु  मीडिया कर्मियों के लिए पार्किंग व दो मीडिया सेंटर में मतगणना के प्रसारण की व्यवस्था से सभी मीडिया कर्मियों को अवगत कराया गया। बैठक में बड़ी संख्या में जिला के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Related posts

वलसाड जिला में शांतिपूर्ण माहौल में अंदाजित 65.28 प्रतिशत मतदान, 35 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में बंद,

cradmin

थर्ड जेंडर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान ,15 ट्रांसजेंडर भी करेंगे मतदान।

cradmin

पंचक में नवरात्र , कब होगा घट स्थापना , असमंजस की स्थिति में भक्त

starmedia news

Leave a Comment