ईवीएम के 357 और पोस्टल बैलेट के वोटों की 100 अधिकारी व कर्मचारी द्वारा की जायेगी गिनती,
सुबह 8 बजे 666 सुरक्षाकर्मियों के चुस्त बंदोबस्त के पहरे में शुरू होगी वोटों की गिनती,
भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच सीधी टक्कर होने से जमेगा माहौल,
श्यामजी मिश्रा
वलसाड जिला। 26- वलसाड लोकसभा सीट की मतगणना के लिए जिला निर्वाचन तंत्र की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज आयोजित होने वाली मतगणना वलसाड सीट पर चुनाव लड़ रहे सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेगी। वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आयुष ओक के नेतृत्व में 7 मई को वलसाड निर्वाचन क्षेत्र में राज्य भर में सबसे अधिक 72.71 प्रतिशत मतदान दर्ज होने के बाद बहुत ही आतुरता पूर्वक प्रतिक्षा की जा रही थी। अब मतगणना का बहुप्रतीक्षित दिन 4 जून आ जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में जिला की पूरी चुनाव व्यवस्था पूरी तरह सुसज्जित हो गयी है। आज आये परिणाम के बाद जिला के 1352413 मतदाताओं के साथ-साथ राजनीतिक दल भी काफी उत्साहित हैं।
26- वलसाड लोकसभा सीट पर कुल सात उम्मीदवार हैं, जिनमें से (1) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनंतकुमार हसमुखभाई पटेल (निवास जवाहर रोड, उनाई, तालुका वांसदा, जिला नवसारी) । (2) भारतीय जनता पार्टी के धवल लक्ष्मणभाई पटेल (निवास- ए-81, स्वास्तिक रो हाउस, विजयलक्ष्मी कॉ.ओ.सोसायटी, जहांगीराबाद, सूरत)। (3) बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार माणकभाई जातरूभाई शंकर (निवास- पुल फणियुं, मु.पो.कणधा, तालुका वांसदा, जिला नवसारी)। (4) )बहुजन रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के उमेशभाई मगनभाई पटेल (निवास. पुल फणियुं, ग्राम फलधारा, जिला. वलसाड) (5) वीरो के वीर इंडियन पार्टी के उम्मीदवार जयंतीभाई खंडूभाई शाणुं (निवास- मु.पो. कांगवी, नदी फणियुं, ता. धरमपुर, जिला वलसाड) (6) अपक्ष चिरागकुमार भरतभाई पटेल (निवास- भीनार, भाठेल फलिया, ता. वांसदा, जिला नवसारी) और (7) रमणभाई करशनभाई पटेल (निवास 405, शेठिया नगर, पारडी सांढपोर-2, जिला वलसाड) ) अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनाव संग्राम में उतरे थे। आज 27 दिन बाद इनकी किस्मत का फैसला 4 जून यानी आज होगा। हालांकि, वलसाड लोकसभा सीट पर बीजेपी के धवलभाई पटेल और कांग्रेस प्रत्याशी अनंतभाई पटेल के बीच सीधा मुकाबला होने से लोगों में चर्चा है कि कांटे की टक्कर होगी। जिसके फैसले से आज सभी अटकलों पर विराम लग जाएगा।
मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन तंत्र द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मतगणना के दिन मतगणना कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाइजेशन प्रातः 4.30 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी आयुष ओक के मार्गदर्शन में किया जायेगा। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। जिसमें ईवीएम मतगणना में माइक्रो ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक समेत 357 अधिकारी वोटों की गिनती करेंगे। जबकि पोस्टल बैलेट के कुल 10243 वोटों की गिनती 25 माइक्रो ऑब्जर्वर, 25 सुपरवाइजर और 50 सहायक सुपरवाइजर द्वारा की जाएगी। पूरी मतगणना प्रक्रिया के दौरान कुल 2,000 से अधिक कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाएंगे। मतगणना का सीधा प्रसारण जनता भी देख सके, इसके लिए कॉलेज परिसर स्थित संस्कार केंद्र में एलईडी टीवी और मंडप की व्यवस्था की गयी है। सभी मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, और कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रहे, इसके लिए 1 एसपी, 5 डीवाईएसपी, 10 पीआई, 40 पीएसआई, 415 पुलिस कर्मी, 150 होम गार्ड, 24 सीआईएसएफ और 21 एसआरपी जवान, कुल 666 जवानों के चुस्त बंदोबस्त के बीच वोटों की गिनती की पूरी की जायेगी।