17.9 C
New York
Saturday, Sep 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातदेशप्रदेश

लोकसभा में नायब मुख्य दंडक के रूप में वलसाड के युवा सांसद धवलभाई पटेल की नियुक्ति

वलसाड-डांग 26 लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर, 

श्यामजी मिश्रा 

वलसाड जिला । दक्षिण गुजरात के वलसाड-डांग – 26 लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद धवलभाई पटेल को लोकसभा में नायब मुख्य दंडक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिससे वलसाड-डांग जिला भाजपा तथा सांसद धवलभाई पटेल के समर्थकों में खुशी लहर फैल गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा शीर्ष नेतृत्व में युवा सांसद धवलभाई पटेल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी की 3.0 वाली भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल द्वारा संसदसभा के लिए एक चीफ व्हिप यानी मुख्य दंडक व 16 जितने व्हिप यानी नायब मुख्य दंडक के रूप में नियुक्त किया गया है। जिसमें वलसाड-डांग 26 लोकसभा क्षेत्र से गुजरात के दिग्गज आदिवासी नेता को भारी वोटों से हराकर जीतने वाले तेजतर्रार व युवा सांसद धवलभाई पटेल को भी नायब मुख्य दंडक के रूप में नियुक्त किया गया है। तेजतर्रार व युवा सांसद धवलभाई पटेल की इस नियुक्ति से वलसाड – डांग 26 लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि दक्षिण गुजरात में से सांसद सी आर पाटिल को कैबिनेट में स्थान मिलने के बाद तेजतर्रार व युवा सांसद धवलभाई पटेल को भी लोकसभा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने से वलसाड-डांग जिला के आदिवासी समाज गौरव महसूस कर रहे हैं। वहीं दोनों जिला के भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा युवा सांसद धवलभाई पटेल के समर्थकों ने उन्हें सोशल मीडिया व अखबार के माध्यम से बधाईयाँ व शुभेच्छा भेज रहे हैं।

Related posts

सिर्फ कंस्ट्रक्शन कॉस्ट पर लगना चाहिए जीएसटी, पोइसर जिमखाना के पब्लिक सेमिनार में उठी आवाज़

starmedia news

पारडी तालुका के 40 गांवों के लिए 112.48 करोड़ रुपये की पारडी जुथ आपूर्ति योजना पूरी होने के करीब

starmedia news

वित्त व ऊर्जा मंत्री श्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी के सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर का लोकार्पण

starmedia news

Leave a Comment