वलसाड ग्रामीण पुलिस स्टेशन से निकाली गईं रैली, अंबेडकर भवन में महिला सुरक्षा ढांचे के बारे में बताया गया,
रोनवेल कॉलेज में घरेलू हिंसा अधिनियम के अंतर्गत आयोजित की गई कानूनी संगोष्ठी,
श्यामजी मिश्रा
वलसाड जिला। वलसाड जिला में नारी वंदन सप्ताह 1 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा 01 जुलाई को महिला सुरक्षा दिवस के नोडल उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला महिला एवं बाल अधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, डीएचईडब्ल्यू स्टाफ, सखी वन स्टॉप सेंटर स्टाफ, 181 अभयम और पीबीएससी सेंटर स्टाफ शामिल हुए। रैली वलसाड ग्रामीण पुलिस स्टेशन से शुरू होकर बाबा साहेब अंबेडकर हॉल तक पहुंची। जहां छात्राओं को महिला सुरक्षा के अनुरूप विभिन्न संरचनाओं के माध्यम से प्रारंभिक जानकारी देकर जागरूक किया गया। फिर रैली इस हॉल से वलसाड सिटी पुलिस स्टेशन से होते हुए सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल और वलसाड के मुख्य पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर रैली का समापन किया गया। इस रैली में 60 छात्र/छात्राओं सहित कुल 123 प्रतिभागी शामिल थे।
उसके बाद दोपहर 02:30 बजे से स्वामी विवेकानन्द ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, रोनवेल में “घरेलू हिंसा अधिनियम-2005” के अंतर्गत एक कानूनी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में महिला पीएसआई सी.डी. डामोर ने कहा कि आजकल छात्र/छात्राएं सोशल मीडिया का अधिक उपयोग कर रहे हैं और इसके कारण प्रेम अपराध अधिक हो रहे हैं, इसलिए सावधान रहना बहुत जरूरी है और जीवन में उपयोगी होने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करें। इस सेमिनार में दहेज निवारण सह-संरक्षण अधिकारी कमलेशभाई गिरासे ने घरेलू हिंसा के विरुद्ध महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005 के बारे में विस्तार से जानकारी दी और संकट सखी एप्लीकेशन डाउनलोड कराया गया। अधिवक्ता भूपेन्द्र जी. पटेल ने भारत में महिला उन्मुखी कानूनों की जानकारी दी। 181 महिला अभयम हेल्पलाइन की तन्वी पटेल ने 181 नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्नेहालीबेन सेंटर मैनेजर द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी गई। पीबीएससी (पुलिस बेस्ड सपोर्ट सेंटर) की काउंसलर दिविशा पटेल ने योजना के बारे में जानकारी दी और महिला एवं बाल अधिकारी श्वेता आर. देसाई द्वारा विभिन्न महिला उन्मुखी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस सेमिनार में DHEW (डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेंट आफ बूमेन) के कर्मचारी, W CO (महिला बाल अधिकारी) कर्मचारी और कुल 129 लाभार्थी उपस्थित थे।