17.9 C
New York
Saturday, Sep 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newssports specialगुजरातप्रदेश

कैंसर, मधुमेह, मोटापा, मानसिक तनाव, अवसाद और अनुवांशिक बीमारी का अचूक उपाय है योग:- बोर्ड चेयरमैन शीशपाल

धरमपुर के राजचंद्र आश्रम में गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय शिविर का किया गया आयोजन:- 
राज्य भर से 1000 से अधिक योग ट्रेनर और योग कोच ने योग प्रशिक्षण प्राप्त किया:-
अब तक प्रशिक्षित एक लाख योग शिक्षकों के अलावा आने वाले दिनों में 10 लाख योग प्रचारकों और योग शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा:-
श्यामजी मिश्रा 
 वलसाड जिला। धरमपुर के राजचंद्र आश्रम में गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा राज्य स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश भर से 1000 से अधिक योग ट्रेनर एवं योग प्रशिक्षकों ने इस शिविर का लाभ उठाकर योग शिक्षा प्राप्त की। इस शिविर में वलसाड जिला पंचायत के अध्यक्ष मनहरभाई पटेल, धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल और धांगध्रा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रकाशभाई वरमोरा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष योग सेवक शीशपालजी ने कहा कि सभी ट्रेनर एवं प्रशिक्षक सकारात्मक विचारों के साथ योग साधना एवं ध्यान के माध्यम से बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं। तथा प्रतिदिन 100 की संख्या के अतिरिक्त योग की शिक्षा एवं समझ प्रदान की तथा 5000 के उपरांत योग वर्ग क्लास को चला रहे हैं और इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि करना होगा और योग को गुजरात के कोने-कोने तक पहुंचाने का काम करना है। एक लाख से अधिक योग शिक्षकों ने गुजरात राज्य योग बोर्ड से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। आने वाले दिनों में और गुजरात को योग-अनुकूल गुजरात बनाने के लिए 10 लाख योग प्रचारकों और योग शिक्षकों की आवश्यकता है। जब समाज में लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कैंसर, मधुमेह, मोटापा, मानसिक तनाव, अवसाद और अनुवांशिक बीमारियों से पीड़ित हैं, तो इसका सही समाधान योग का मार्ग है। योग के माध्यम से हर किसी को स्वस्थ और निरोगी जीवन जीने के लिए प्रेरित करने वाला कार्य युद्ध स्तर पर करना होगा। हम सभी को योग का काम कर रहे सभी सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर पूरे गुजरात और भारत वर्ष को योगमय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के सपने को पूरा करना है। गुजरात राज्य योग बोर्ड मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल और खेल मंत्री हर्षभाई संघवी के मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य कर रहा है। सभी योग ट्रेनर और योग कोच ये गुजरात राज्य में स्वास्थ्य और कल्याण के प्रमुख प्रतिनिधि हैं। इसके अलावा गुजरात राज्य योग बोर्ड के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी वेदी ने सभी को योग के कार्य को निष्ठा और ईमानदारी से आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया।
वलसाड जिलाधिकारी अनसूया झा ने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि योग कार्य के दायरे को बढ़ाते हुए गुजरात सरकार की योगलक्षी प्रवृत्ति को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की विशेष जवाबदारी आप सभी को सौंपी गई है। वहीं इसे सफलतापूर्वक पूर्ण कर सही अर्थों में योग सेवक बने ऐसा आह्वान जिलाधिकारी ने किया। धरमपुर स्थित श्रीमद राजचंद्र संस्थान के आत्मसमर्पित मौलिकभाई ने कहा, योग आत्म-साक्षात्कार का एक दुर्लभ कार्य है और लोगों को स्वस्थ और आनंदमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। जिसमें 70 प्रतिशत से अधिक बहनें कार्य कर रही हैं, यह गुजरात राज्य योग बोर्ड की विशेष उपलब्धि है। उन्होंने इस शिविर के माध्यम से कहा कि सभी योग ट्रेनरों/प्रशिक्षकों ने एक योग योद्धा के रूप में काम कर और योग का प्रसार करके लोगों में अपने स्वास्थ्य और कल्याण के साथ-साथ मोक्ष के मार्ग की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करें यही कामना है।
सम्पूर्ण शिविर का संचालन योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपालजी द्वारा किया गया। प्रातः योग शिविर से प्रारंभ होकर तीन दिनों तक योग के क्षेत्र में विशेष प्रतिभा रखने वाले डाॅ. गौरांग व्यास, डाॅ. हितेश परमार, डाॅ. भानुभाई पंड्या, विशेष सामयिक वक्ता पारस गांधी, दिलीप ढोलकिया, विजय परसाना ने विभिन्न विषयों पर बात की। इस अवसर पर धरमपुर प्रांत अधिकारी अमित चौधरी एवं पतंजलि संस्थान की तनुजाबेन भी विशेष रूप से उपस्थित थीं। कार्यक्रम के अंत में जोन कोऑर्डिनेटर प्रीतिबेन पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

वापी के चीभडकच्छ गांव का सरपंच 10 हजार रूपये का रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया।

cradmin

2000 रूपये का नोट बंद करने का रिजर्व बैंक का फैसला, अब 2000 रूपये के नोट होगें चलन से बाहर

starmedia news

मुंबई मराठी ग्रंथ संग्रहालय के कुप्रबंधन को लेकर उपमुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का आदेश

starmedia news

Leave a Comment