स्टार मीडिया न्यूज
वलसाड जिला। वलसाड जिला एवं गुजरात राज्य सहित पूरे देश की सभी अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न समझौता योग्य मामलों का निपटारा किया जा सकेगा और अधिक से अधिक लोग लोक अदालत से लाभान्वित हो सकेंगे। वहीं लोक अदालत के फायदे जानने के लिए प्रचार-प्रसार आगामी तारीख 11/09/2024 को दोपहर 02:30 बजे होगा व तारीख 12/09/2024 को शाम 6:00 बजे होगा तथा तारीख 13/09/2024 को प्रातः 09:30 बजे होगा। इस प्रकार लगातार तीन दिनों तक डी.डी. सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वलसाड की जनता से गिरनार चैनल और यूट्यूब एप्लिकेशन के माध्यम से राज्य के मुख्य न्यायाधीश सुनीता अग्रवाल के विशेष संदेश के साथ वरिष्ठ न्यायाधीश बीरेन ए वैष्णव द्वारा लोक अदालत पर विशेष चर्चा और मार्गदर्शन कार्यक्रम देखने की अपील की गई है।