सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के वजन और ऊंचाई के आधार पर स्वस्थ बच्चों की रैंकिंग की गई:-
जिला के आंगनबाडी केन्द्रों/घरों/पंचायतों/स्कूलों /विशेष शिविरों/पीएचसी पर आयोजित की गई प्रतियोगिता:-
स्टार मीडिया न्यूज
वलसाड जिला। पोषण अभियान के हिस्से के रूप में “स्वस्थ बच्चे” की पहचान और जश्न पर जोर देने के लिए “स्वस्थ बाल प्रतियोगिता” का आयोजन किया जा रहा है। वलसाड जिला में आईसीडीएस विभाग द्वारा इन दिनों ‘पोषण मास’ मना रहा है। जिसके तहत जिला के सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को दिनांक 10/09/2023 को जिला के 6 माह से 5 वर्ष तक के 82052 बच्चों ने “स्वस्थ बालक ” प्रतियोगिता में भाग लिया। अब घटक स्तर पर स्वस्थ्य बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। वहीं वलसाड जिला के सभी आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों का वजन और ऊंचाई मापकर स्वस्थ बच्चों की रैंकिंग कर ग्रेड चेंज करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर स्वस्थ बाल प्रतियोगिता मनाई गई। इस प्रतियोगिता के माध्यम से, माता-पिता/अभिभावकों को अपने बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार करने के लिए प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने और सामुदायिक गतिशीलता के साथ-साथ लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद मिलती है। इसी संकल्पना के साथ प्रत्येक तिमाही के अंतिम माह के दूसरे मंगलवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए “स्वस्थ बाल प्रतियोगिता” का आयोजन किया जाता है। स्वस्थ बाल प्रतियोगिता कार्यक्रम में वलसाड जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी 0-6 वर्ष के बच्चों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता जिला के आंगनवाड़ी केंद्रों/घरों/पंचायतों/स्कूलों /विशेष शिविरों/पीएचसी जैसे स्थानों पर आयोजित की गई थी।