स्टार मीडिया न्यूज
मुंबई। महाराष्ट्र में गैंगस्टर! शिंदे गट के विधायक महेंद्र थोरवे के ‘शिव’ नामक अंगरक्षक ने नेरल में दिनदहाड़े सड़क पर एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। शख्स की पत्नी और बच्चे रो रहे थे, लेकिन किसी ने मदद के लिए आने की हिम्मत नहीं की। शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि महाराष्ट्र में क़ानून व्यवस्था चरमरा गई है। शिंदे सरकार के राज्य में जनता की दुर्दशा हो रही है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ कर्जत का हाल नहीं है, पूरे राज्य में गुंडागर्दी बढ़ गई है। क़ानून व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो गई है। क्योंकि यह वर्तमान सरकार पूरी तरह से उदासीन हो गई है ।