24.6 C
New York
Thursday, Nov 7, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsNational Newsदेशप्रदेशमहाराष्ट्र

 भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली आखिरी सांस

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो 
 मुंबई। भारतीय उद्योगपति के पितामह और टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटा अब हमारे बीच नहीं रहे। बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया। 86 वर्षीय कॉरपोरेट दिग्गज रतन टाटा उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे, वो पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे। रतन टाटा को बीते सोमवार मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि उनकी हालत में सुधार की खबरें भी सामने आई, जिसके बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली. अब रतन नवल टाटा के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले अपनी भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रतन टाटा, जितने सफल उद्योगपति थे, उतने ही बड़े दानी भी थे। उन्होंने कई मौकों पर गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद की थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को रतन टाटा की अचानक तबीयत खराब हो गई, और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। आपको बता दें कि 1991 से 28 दिसंबर 2012 को अपनी सेवानिवृत्ति तक परिवार द्वारा संचालित समूह में एक लंबी पारी खेलने के बाद रतन टाटा ने टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के सर्वशक्तिमान अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। उसके बाद 2016-2017 तक शीर्ष पद पर एक और छोटे कार्यकाल में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने समूह में कुछ बड़े परिवर्तन किए गए थे। विनम्र व्यवहार के लिए मशहूर रतन टाटा फिलहाल टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन हैं जिसमें सर रतन टाटा ट्रस्ट एवं एलाइड ट्रस्ट के साथ ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट एवं एलाइड ट्रस्ट भी शामिल हैं। रतन टाटा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनकी सेहत को लेकर लोग अपनी चिंता जाहिर कर रहे थे। कॉर्पोरेट जगत और राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ आम जनता के बीच भी उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं। अस्पताल में भर्ती होने के बाद कॉरपोरेट दिग्गज रतन टाटा ने एक बयान जारी कर सभी का उनकी चिंता करने के लिए धन्यवाद किया था और कहा था कि वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए कुछ नियमित चिकित्सा जांच करवा रहे हैं, लेकिन वह ‘अच्छे मूड’ में हैं।
रतन टाटा की सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट:-
रतन टाटा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ‘मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। मैं फिलहाल अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच करवा रहा हूं। चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूं और जनता तथा मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे गलत सूचना न फैलाएं।

Related posts

मजबूत राष्ट्र के निर्माण में विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान–पंडित लल्लन तिवारी

starmedia news

भक्ति गीतों से गूंजा मीरा रोड का शिवार गार्डन, श्री मां वैष्णो देवी फाउंडेशन द्वारा माता की चौकी का कार्यक्रम।

starmedia news

ट्रांसफार्मर में लगी आग, गाड़ी जलकर हुई खाक

starmedia news

Leave a Comment