-2.3 C
New York
Friday, Dec 13, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला में प्राकृतिक खेती के अंतर्गत निकाली गई गांधी ग्राम जीवन पदयात्रा

स्टार मीडिया न्यूज 
 वलसाड जिला। गांधी ग्रामजीवन पदयात्रा 2007 में गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद द्वारा शुरू की गई थी, जिसकी स्थापना 1920 में महात्मा गांधी ने की थी।  गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति एवं गुजरात राज्य के राज्यपाल एवं प्राकृतिक कृषि के समर्थक आचार्य देवव्रतजी के मार्गदर्शन में इस वर्ष छह दिवसीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यापीठ के लक्ष्यों एवं महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों को शामिल किया गया। 1843 में पद यात्रियों की 151 टुकड़ियों द्वारा गुजरात के लगभग 1800 गांवों को कवर करने की योजना बनाई गई है। दुनिया का पहला और एकमात्र गुजरात प्राकृतिक कृषि विश्वविद्यालय हालोल द्वारा संसोधन, शिक्षण व विस्तार कार्य सार्वजनिक भागीदारी के साथ सरकार के विभिन्न विभागों का संकलन कर कार्य किया गया है। जिसके परिणामस्वरूप, गुजरात में लगभग 10 लाख किसानों ने प्राकृतिक खेती शुरू की है। वलसाड जिला में गुजरात विद्यापीठ के विभिन्न विषयों में पीएच.डी. करने वाले पद यात्रियों की टुकड़ी के साथ गुजरात प्राकृतिक कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. काणुभाई डांगर ने भाग लिया। वहीं पद यात्री टीम के साथ चनवई गांव में प्राकृतिक कृषि संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया और गांव के किसानों से बातचीत की गई। जिसमें वर्तमान स्थिति एवं धरती माता एवं मानव स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों, प्राकृतिक खेती के पांच मुख्य आयाम, फसल सुरक्षा उपायों के संबंध में बैठकें, रैलियां, प्रदर्शन एवं सभा जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं।

Related posts

चुनावो के मद्देनजर पुलिस द्वारा बॉर्डर पर सघन जांच , तस्करों में हड़कंप, फिर भी बंपर शराब की तस्करी. 

cradmin

वंदे भारत ट्रेन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे द्वारा 622 किमी लंबी फेसिंग कराई जायेगी

starmedia news

स्वागत कार्यक्रम के 20 वर्ष पूरे होने पर 29 अप्रैल तक स्वागत सप्ताह मनाया जाएगा

starmedia news

Leave a Comment