-2.3 C
New York
Friday, Dec 13, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsElection Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

संजय निरूपम के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में अभिनेत्री अमीषा पटेल सहित कई दिग्गजों का जमावड़ा

दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार संजय निरूपम को हल्के में लेना विरोधी पक्ष की होगी भूल, 
स्टार मीडिया न्यूज 
जे. बी. सिंह 
मुंबई। सोमवार को मालाड पूर्व स्थित हवा हीरा पार्क, कुरार विलेज में महायुति गठबंधन के उम्मीदवार संजय निरूपम के चुनाव प्रचार के लिए मध्यवर्ती कार्यालय का हर्षोल्लास के साथ उदघाटन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वॉलीबुड अभिनेत्री अमीशा पटेल, शिवसेना सांसद रवीन्द्र वायकर, भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष राजहंस सिंह, स्थानीय पूर्व नगरसेवक ज्ञान मूर्ति शर्मा, संगीता ज्ञानमूर्ति शर्मा, शिवसेना विभाग प्रमुख गणेश शिंदे, मंडल अध्यक्ष राजन सिंह, पूर्व पदाधिकारी अंकित सिंह, आजाद हाकर्स यूनियन के अध्यक्ष जय सिंह, सर्वेश जैसवाल, आरपीआई के संजय बोराडे,  स्थानीय दो डिप्टी सी.एम छोड़कर भाजपा शिवसेना और आरपीआई के सारे वरिष्ठ पदाधिकारी व हजारों की संख्या में  कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस बार दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र पूरे मुंबई में उद्धव व शिंदे गुट के लिए  मान-सम्मान और प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है। महायुति गठबंधन से संजय निरूपम और एंटी हिंदू बहुदलीय पार्टी व उद्धव गुट से सुनील प्रभू चुनावी मैदान में हैं। दोनों के बीच कांटे की लड़ाई है। माना जाता है कि शिवसेना उद्धव गुट का इस्लामीकरण होने के बाद सारे हिंदू मतदाताओं का सुनील प्रभु के प्रति मोहभंग हो चुका है, जिसका पूरा फायदा संजय निरूपम को मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक दिंडोशी विधानसभा के लिए पूरे 84 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था, लेकिन सोमवार को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख को 65 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया है और अब मैदान में 19 लोग अपने-अपने भाग्य की आजमाइश करेंगे।
मुख्य लड़ाई शिवसेना के दो गुटों में है, परंतु अपक्ष से रूपेश कदम और मनसे से भास्कर परब का मैदान में आने से महागठबंधन के उम्मीदवार सुनील प्रभु को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। मराठी व हिंदी भाषी मतदाताओं का सुनील प्रभु के प्रति मोह भंग होने से 70% मतदाताओं का रूझान संजय निरूपम की तरफ दिख रहा है। जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार सुनील प्रभू को करारा हार का सामना करना पड़ सकता है।

Related posts

 नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई जुर्माने के साथ 20 साल की सजा

starmedia news

बीएमसी ही करे मुंबई की खुली जगहों का रखरखाव, नागरिकों ने लिखी मुख्यमंत्री को चिठ्ठी

starmedia news

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई को मिला कोंकण रत्न पुरस्कार

starmedia news

Leave a Comment