लोकसभा दंडक व सांसद धवलभाई पटेल ने सिविल अस्पताल में बुजुर्ग दंपति के साथ ऐसा किया व्यवहार कि देख सब दंग रह गए,
सांसद धवलभाई पटेल ने अस्पताल में भर्ती तेदुंए के हमले से घायल मजदूर से की मुलाकात,
वलसाड सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण और अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से भी की मुलाकात,
स्टार मीडिया न्यूज
श्यामजी मिश्रा
वलसाड जिला। लोकसभा दंडक व सांसद धवलभाई पटेल ने मंगलवार को अचानक वलसाड सिविल अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने देखा कि अस्पताल में मरीज के परिजन खुद स्टेचर पर सुलाकर मरीज को ले जा रहे हैं। इसके अलावा सांसद ने एक बुजुर्ग दंपति को देखा जो अस्पताल के फर्श पर बैठे हुए थे। सांसद धवलभाई पटेल भी खुद फर्श पर बैठ गए और बुजुर्ग दंपति से बातचीत की और उन्होंने खुद बुजुर्ग महिला को सहारा देते हुए अस्पताल के बेंच पर बिठाया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए आश्वासन दिया। यह सीन देखकर अस्पताल में उपस्थित सभी लोग दंग रह गए।
उसके बाद सांसद धवलभाई पटेल ने वलसाड सिविल अस्पताल के सुप्रिमटेंडेन्ट को आड़े हाथों लिया और कहा कि मरीजों के साथ इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आपको बता दें कि मंगलवार को लोकसभा दंडक व सांसद धवलभाई पटेल वलसाड के सिविल अस्पताल में तेदुंए से घायल एक मरीज से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने वलसाड सिविल अस्पताल में इलाज करा रहे तेदुंए से घायल मजदूर से मुलाकात की और मजदूर के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल के अधिकारियों को निर्देशित किया।
सांसद धवलभाई पटेल ने अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया और अस्पताल में इलाज करा रहे कई मरीजों से भी मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा। जिन मरीजों का इलाज चल रहा था उनके परिजनों से भी मुलाकात की। सांसद धवलभाई पटेल ने अस्पताल के अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि डांग, वांसदा, वलसाड व अन्य जिलों तथा महाराष्ट्र से आने वाले सभी मरीजों के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
यहां आने वाले हर मरीज हमारे भाई-बंधु और बुजुर्ग माता-पिता के समान हैं। उनके साथ अच्छे व्यवहार के साथ-साथ अच्छी तरह इलाज होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने डॉक्टरों से इलाज करा रहे मरीजों को इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही, मुश्किल व अड़चन न पैदा हो, इसके लिए खासतौर पर ध्यान रखने के लिए अस्पताल के अधिकारियों को सूचित किया।
गौरतलब हो कि वलसाड तालुका के दुलसाड गांव में बीती रात एक तेंदुआ शिकार की तलाश में जंगल से बाहर आ गया था और तेदुंआ शिकार की तलाश में दुलसाड गांव के निशाल फलिया में पहुंच गया। वहीं तेदुंआ ने एक स्कूल प्रांगण में रहने वाले एक किसान के पालतू कुत्ते के पीछे भागा और जब उसने कुत्ते पर हमला किया तो कुत्ता दूर चला गया। उसके बाद तेंदुआ पास में ही सो रहे खेत मजदूर को गंभीर रूप से घायल कर भाग निकला। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों हुई और उन्होंने 108 एम्बुलेंस की टीम को सूचना दी और साथ ही वन विभाग की टीम को भी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वलसाड के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जब घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को मिली तो उन्होंने ने भी तुरंत दुलसाड गांव में घटनास्थल का दौरा किया और प्रारंभिक जांच की। जबकि इस घटना की जानकारी होने पर लोकसभा दंडक व सांसद धवलभाई पटेल ने भी दुलसाड गांव का दौरा किया और घायल मजदूर के परिजनों से मुलाकात की तथा वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।