स्टार मीडिया न्यूज
वलसाड जिला। दिवाली के पावन पर्व पर वलसाड जिला के राबडा गांव के पार नदी के तट पर स्थित हरे-भरे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर माँ विश्वम्भरी तीर्थ यात्रा धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले कुछ दिनों से तीर्थयात्रियों की भीड़ के बावजूद, धाम की पाठशाला (मंदिर), गौशाला, बड़े परिसर, पार्किंग सभी जगह साफ-सफाई और व्यवस्था ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। यहां के सुंदर वातावरण में युवा और वृद्ध सभी आनंद का अनुभव करते हैं और उनका हृदय पुलकित हो जाता है।
इस तीर्थयात्रा धाम में तीर्थयात्रियों को सच्ची मानसिक शांति और स्वर्ग जैसी अनुभूति मिलती है। यह धाम मोक्ष की इच्छा रखने वाले मनुष्यों के लिए एक प्रकाशस्तम्भ के समान है। वर्ष 2016 में मात्र 90 दिनों में इस अलौकिक धाम का निर्माण इस शुभ कामना के साथ किया गया है कि संपूर्ण विश्व का कल्याण हो और विश्व शांति स्थापित हो। इस धाम के संस्थापक श्री महापात्र मां विश्वंभरी के दिव्य संदेश “अंधविश्वास त्याग कर घर लौटें और घर को ही मंदिर बनाएं” को सभी मनुष्यों तक पहुंचाने और अपने घर को एक पवित्र मंदिर बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
जिसके कारण आज न केवल गुजरात या भारतवर्ष में, बल्कि विश्व में असंख्य गृहमंदिरों का निर्माण हो चुका है, जिनमें लोगों ने अपने-अपने घरों में ही शक्ति की आराधना कर रहे हैं और इन घरों में यदा-यदा हि धर्मस्य की ध्वनि गूंज रही है। श्री महापात्र के आदर्श एवं सरल जीवन से प्रेरणा लेकर अनगिनत लोग सच्चे एवं कर्त्तव्यनिष्ठ बने तथा अपने कर्त्तव्यों का पालन नैतिक एवं ईमानदारी से किया तथा उन सभी के जीवन में जबरदस्त परिवर्तन आया है। इस प्रकार आदर्श परिवार व्यवस्था एवं सामाजिक व्यवस्था पुनः स्थापित होने लगी है।