-6 C
New York
Monday, Jan 20, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsInternational Newsगुजरातज्वलंत मुद्देदेशप्रदेशलाइफस्टाइलसामाजिक सरोकार

विश्वशांति विश्वपद यात्रियों की टीम का वलसाड जिला में आगमन पर स्वागत, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित

 यह टीम अब तक दुनिया के 11 देशों में 4 लाख 48 हजार किमी की विश्वपद यात्रा पूरी कर चुकी है,
स्टार मीडिया न्यूज 
वलसाड जिला।  स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निकली विश्वशांति विश्वपद यात्रियों की टीम आज वलसाड जिला में पहुंची। वलसाड में धरमपुर चौकड़ी ओवरब्रिज के नीचे वर्ल्ड वॉकिंग टीम का जिला पुलिस और जिला आरटीओ कार्यालय के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं धरमपुर चौकड़ी से गुजरने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने की सीख दी गई।  वलसाड आरटीओ कार्यालय निरीक्षक डी.  ए. पटेल ने इस टीम के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमन के प्रति जागरूक किया। जन कल्याण और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने निकली यह टीम अब तक दुनिया के 11 देशों में 4 लाख 48 हजार किमी की पदयात्रा पूरी कर चुकी है। यह दौरे की शुरुआत अवध बिहारी लाल ने 30 जुलाई 1980 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से की थी। टीम के सदस्य जीतेंद्र प्रताप के मुताबिक, अवध बिहारी लाल का गांव वर्षों पहले ट्रेन से तबाह हो गया था।  लेकिन एक बरगद के पेड़ ने उनकी जान बचा ली और तब से वह इस काम में लगे हुए हैं और लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे हैं।  इस ग्रुप से हर साल कई युवा वर्ग जुड़ रहे हैं और दूसरों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। फिलहाल 20 सदस्यों की टीम बनाई गई है। यह टीम पुराने ज़माने की एंबेसेडर कार में विश्व शांति और जन कल्याण का संदेश गांव-गांव तक पहुंचा रही है। यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। टीम द्वारा अब तक 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगाये जा चुके हैं।  उन्होंने आगे बताया कि स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सड़क सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता फैलाकर विश्व शांति का संदेश दिया जा रहा है।  वलसाड में हमारा स्वागत यादगार रहेगा। जिसके लिए हम जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।

Related posts

पुरुषोत्तम परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 151 जोड़ों ने किया महारुद्राभिषेक

starmedia news

वर्ष 2023 के पहले दिन 116 यूनिट रक्तदान कर स्वजनों द्वारा अनुपम सेवा कार्य किया गया। 

cradmin

दूध की आड़ में दारू का धंधा, पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये आरोपी

starmedia news

Leave a Comment