-7.5 C
New York
Monday, Jan 20, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsEventsगुजरातप्रदेशसामाजिक सरोकार

वलसाड के हरिया पीएचसी में  76 लाख के मेडिकल उपकरणों का दान, मरीजों को मिलेगा बेहतर इलाज

 बच्चों और गर्भवती माताओं को विशेष उपकरण दिए गए ताकि निदान किया जा सके, 
स्टार मीडिया न्यूज 
वलसाड जिला। वापी के अंबेटी स्थित पावरग्रिड कंपनी द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत वलसाड तालुका के हरिया गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में  76 लाख 22 हजार 675 रूपये के चिकित्सा उपकरण जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.पी. पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह अर्पण किया गया। ये उपकरण मिलने से हरिया और आसपास के गांवों के मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलेंगी।  इस अवसर पर मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.  के.  पी. पटेल ने वापी की पावर ग्रिड कंपनी के काम की सराहना की और कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस इस चिकित्सा उपकरण से आसपास के गांवों के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना आसान हो जाएगा।  इन चिकित्सा उपकरणों में प्रमुख है बेबी रेडियंट वार्मर, जो जन्म के बाद बच्चे को कृत्रिम रूप से गर्म करने की अनुमति देता है। एक जांच टेबल जिससे गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अन्य मरीजों की भी बेहतर जांच हो सकेगी। बच्चे और वयस्क रोगी का वजन माप, लंबाई माप, शरीर का तापमान माप, दंत परीक्षण, नेत्र परीक्षण, हीमोग्लोबिन परीक्षण, मलेरिया परीक्षण, फाइलेरिया परीक्षण, पानी की कठोरता परीक्षण, रक्त परीक्षण, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर वैक्सीन कैरियर और कोल्ड बॉक्स चिकित्सा उपकरण शामिल हैं जो हरिया पीएचसी को दिया गया है। इससे मरीजों का बेहतर निदान हो सकेगा। जिला पंचायत पारनेरा पारडी के सदस्य अमरतभाई पटेल ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों द्वारा अच्छी सेवा प्रदान की गई थी। पावरग्रिड कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए चिकित्सा उपकरणों से लोगों को बेहतर सेवा दी जा सकती है। इस अवसर पर हरिया गांव के सरपंच महेशभाई, अतुल के सरपंच विक्रमभाई, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमल चौधरी, पावर ग्रिड कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक सीडी किशोर, महाप्रबंधक संजीव कुमार पांडे व मानव संसाधन विभाग के सीनियर डीजीएम प्रवीण कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व पीएचसी स्टाफ उपस्थित थे।

Related posts

વલસાડ ખાતે રન ફોર યુનિટી યોજાઇ

cradmin

श्री शिवाजी मंदिर नाट्यगृह में 29 अप्रैल को सातवां वाग्धारा सम्मान समारोह

starmedia news

પારડીની એન. કે. દેસાઈ કોલેજમાં એન્ટરપ્રેનીયર શિપ અવરનેશ વર્કશોપ યોજાયો

starmedia news

Leave a Comment