कार्यालय में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, जिला अध्यक्ष कार्यालय सहित सांसद, विधायक के कार्यालय, विभिन्न मोर्चों के कार्यालयों के अलावा एक बड़ा सभागार बनाया जाएगा
स्टार मीडिया न्यूज
रविंद्र अग्रवाल
नवसारी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा बनाये जाने वाले सुसज्जित कार्यालय का ने.हा.48 ग्रीड के पास स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कमलम का खातमुहूर्त केंद्रीय जलशक्ति मंत्री व गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल जी के हाथों किया गया। नवसारी जिला भारतीय जनता पार्टी ग्रीड नेशनल हाईवे नंबर 48 के पास 40000 वर्ग फीट के क्षेत्र में उन्नत सुविधाओं से युक्त भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कमलम का निर्माण करने जा रही है।
कार्यालय में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, जिला अध्यक्ष कार्यालय सहित सांसद, विधायक के कार्यालय, विभिन्न मोर्चों के कार्यालयों के अलावा एक बड़ा सभागार बनाया जाएगा। वहीं इस अवसर पर नवसारी जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष भूराभाई शाह और उनकी पत्नी द्वारा पूजन समारोह किया गया।
इस मौके पर गुजरात प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और नवसारी जिला प्रभारी जनकभाई बगदाना वाला, गुजरात प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की मंत्री शीतलबेन सोनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री व गणदेवी विधायक नरेशभाई पटेल, जलालपुर विधायक आरसी पटेल, नवसारी विधायक राकेशभाई देसाई , नवसारी जिला पंचायत अध्यक्ष परेशभाई देसाई, महामंत्री अश्विनभाई पटेल, जिग्नेशभाई नायक सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।