-7.5 C
New York
Monday, Jan 20, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

सरीगाम बाईपास और पुनाट कालय मार्ग का खातमुहूर्त वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया

 सरीगाम बाईपास रोड 10.56 करोड़ रुपये व पुनाट कालय मार्ग 4.81 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा, 
 बदहाल बाइपास सड़क से परेशान लोगों व वाहन चालकों को अब मिलेगी राहत, 
स्टार मीडिया न्यूज 
वलसाड जिला। सरीगाम बाईपास और सरीगाम डूंगर पूनाट कालय मार्ग का खातमुहूर्त वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स राज्य मंत्री कनुभाई देसाई ने उमरगाम विधायक रमनलाल पाटकर की उपस्थिति में किया। इस मौके पर मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि लोगों की भारी मौजूदगी से पता चलता है कि इस सड़क की कितनी जरूरत थी। उन्होंने आगे कहा कि उमरगाम भिलाड़ सड़क भी खराब हो रही है, इसलिए यह सड़क लंबे समय तक चले और बारिश को देखते हुए दोनों तरफ नालियां बनाई जा रही हैं। हालांकि सड़क निर्माण की समय सीमा नौ माह है, लेकिन मंत्री ने इस मौके पर एजेंसी व अधिकारी को बरसात से पहले 20 अप्रैल तक इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया। सरीगाम जीआईडीसी को जोड़ने वाली अत्यंत महत्वपूर्ण सरीगाम बाईपास रोड 10.56 करोड़ रुपये की लागत से 2.4 किमी है और सरीगाम डूंगर पुनाट कालय रोड 4.81 करोड़ रुपये की लागत से 12 किमी रोड नया बनेगा। इस अवसर पर तालुका पंचायत अध्यक्षा ललिताबेन दुमाडा, जिला पंचायत निर्माण समिति के अध्यक्ष भरत जाधव, जिला पंचायत सदस्य मुकेश पटेल, दीपक मिस्त्री, एस. आई. ए. के प्रमुख निर्मल दुधानी, सचिव कौशिक पटेल, पूर्व अध्यक्ष शिरीष देसाई, सड़क एवं भवन विभाग के कार्यकारी अभियंता जतिन पटेल, गणमान्य लोग सहित सरीगाम नोटिफाइड के अधिकारी और उद्योगपति तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में वलसाड जिले के धरमपुर में आयोजित की गई एक विशाल जनसभा

starmedia news

GLAMOUR 2019 X Ace Celebrity Stylist – Aastha Sharma

cradmin

वयोवृद्ध साहित्यकार सूर्यभानु गुप्त के घर जाकर डॉ वागीश सारस्वत ने दिया सम्मान

starmedia news

Leave a Comment