-7.5 C
New York
Monday, Jan 20, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsEventsगुजरातप्रदेशमनोरंजनविविधसामाजिक सरोकार

 स्वामीनारायण मंदिर की स्थापना के 25 वर्ष पूरा होने पर मनाया जायेगा रजत जयंती महोत्सव

 25 एकड़ भूमि पर अभूतपूर्व स्वामीनारायण नगर 15 से 25 दिसंबर तक जनता के लिए खोला जाएगा, 
 सामूहिक विवाह, चिकित्सा शिविर, रक्तदान शिविर, विश्वशांति महायज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महिला सम्मेलन सहित होंगे अन्य कार्यक्रम,
स्टार मीडिया न्यूज 
 वलसाड जिला।  सनातन भारतीय संस्कृति की धरोहर वलसाड के तीथल सागर के तट पर स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की भव्य दिव्य वास्तुकला के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। वहीं 25 वर्षों की स्मृतियों को जानने और आनंद लेने का उत्सव यानी रजत जयंती महोत्सव 15 से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए मंदिर के बगल में 25 एकड़ जमीन पर अभूतपूर्व स्वामीनारायण नगर का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए दिन रात तैयारियां की जा रही हैं। तीथल स्वामीनारायण मंदिर के प्रवर्तक और निर्माता ब्रह्मस्वरूपश्री प्रमुखस्वामी महाराज हैं और पोषक बीएपीएस के आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज जी हैं। 15 से 25 दिसंबर यानी 11 दिनों तक स्वामीनारायण नगर में स्कूली छात्रों के लिए प्रवेश का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और आम जनता के लिए दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक रहेगा। लोगों के आध्यात्मिक उत्थान के लिए विभिन्न मीडिया और दिलचस्प कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पवित्र प्रेरणाएँ प्राप्त होंगी। यहां अध्यात्म न केवल आत्म कल्याण है बल्कि समाज कल्याण भी है। जिसकी शुभ शुरूआत सामूहिक विवाह महोत्सव से होगी।  जिसमें 101 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। रजत जयंती महोत्सव का शुभारंभ रविवार 15/12/24 को प्रातः 8 बजे सामूहिक विवाह एवं प्रातः 10 बजे नगर उद्घाटन के साथ किया जायेगा। इसी दिन निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया जायेगा।
15 से 25 दिसंबर तक नि:शुल्क सर्वरोग निदान शिविर (मेगा सुपर स्पेशलिटी मेडिकल चेकअप कैंप) और रक्तदान शिविर से भी जनता को लाभ मिलेगा।  इस मेगा सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर के दौरान चिन्हित जरूरतमंद मरीजों का इलाज किया जाएगा। 20 व 21 दिसंबर को सुबह 5:30 बजे विश्वशांति महायज्ञ का आयोजन होगा। 21 दिसंबर शनिवार को दोपहर 2 बजे अक्षर पुरूषोत्तम महाराज एवं गुरु परंपरा की भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी जो वलसाड शहर की शोभा बढ़ाएगी। 23 और 24 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें शाम 7:00 बजे तीथल मंदिर के ऐतिहासिक इतिहास को कथा के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। 24 दिसंबर मंगलवार को सुबह 6 बजे अक्षर पुरूषोत्तम महाराज का महाअभिषेक, महापूजा एवं मंदिर पाटोत्सव का आयोजन होगा। शाम 7 बजे महिला सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसके अलावा 25 दिसंबर बुधवार को रजत जयंती की मुख्य बैठक सायं 7 बजे प्रारम्भ होगी। जिसमें बीएपीएस संस्था के सदगुरु संतों के अलौकिक सान्निध्य में रजत जयंती महोत्सव समागम का अद्भुत लाभ प्राप्त होगा होगा।
 मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेगा स्वामीनारायण नगर:-
स्वामीनारायण नगर के मुख्य आकर्षण केंद्र बालनगरी में  “विलेज आफ बुजो” और “सी आफ सुवर्णा का” विद्यार्थियों के लिए खास लाइव शो तथा बच्चों के मनोरंजन के लिए गेम जोन व मेस्कोट और प्रेरक प्रदर्शनियां शामिल हैं। जैसे चलो तोड़ दे ये बंधन, हमारा भारत-मेरा भारत, संत परम हितकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भव्य प्रवेश द्वार के साथ ही प्रमुखस्वामी महाराज की दिव्य प्रतिमा, भजन कुटिया, सुंदर उद्यान आदि का लाभ मिलेगा।  इस अद्वितीय शहर का लाभ उठाने के लिए बीएपीएस तीथल स्वामीनारायण मंदिर में रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ सभी वलसाड निवासियों को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित करता है।

Related posts

समाज की संवेदनाओं की अभिव्यक्ति करता है चित्रकार – डॉ मंजू लोढ़ा

cradmin

गुजरात राज्य योग बोर्ड द्वारा 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया 

starmedia news

बीएएमयू द्वारा बैडमिंटन सीनियर टीम सिलेक्शन 16 एवं 17 सितंबर को

starmedia news

Leave a Comment