गुजरात देश का सबसे सुरक्षित राज्य है, इसका श्रेय राज्य के नागरिकों, गुजरात पुलिस और सभी सुरक्षाबलों को जाता है:- मंत्री हर्ष संघवी
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो
वलसाड जिला। वलसाड जिला के पारडी में 19 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की घटना बेहद दुखद और दर्दनाक है। इस तरह की घटना किसी भी राज्य में न हो, ऐसी प्रार्थना करते हुए गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी ने पारडी में घटित घटना को बहुत ही गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अनेक राज्यों में 8 हत्या सहित संख्याबंध गुनाह करने वाले जुनूनी, क्रूर, निर्दयी और अमानवीय सीरियल किलर को पकड़ कर पुलिस ने बहुत सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए वलसाड पुलिस सहित गुजरात रेलवे पुलिस और लाजपोर जेल कर्मचारियों को उन्होंने बधाई दी। वहीं बेखौफ बना अंतरराज्यीय सिरियल किलर को पकड़ने में दिन रात एक करके एक मजबूत टीम वर्क के साथ कुछ ही दिनों में गुनाह डिटेक्ट कर यह प्रशंसनीय कार्य के बदले गांधीनगर में श्री हर्षभाई संघवी व राज्य पुलिस प्रमुख श्री विकास सहाय के हाथों 172 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को 12.09 लाख रुपए नगद ईनाम प्रदान किया गया।
जबकि इस शातिर, क्रूर, निर्दयी और अमानवीय अपराधी जो कई राज्यों में 8 हत्याओं समेत कई अपराध किया है और इस हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराज्यीय सीरियल किलर को पकड़ने के इस सराहनीय कार्य के लिए 172 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को गांधीनगर में गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी एवं राज्य पुलिस प्रमुख श्री विकास सहाय के हाथों 12.09 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। एक दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को कुछ ही घंटों में पुलिस की टीम द्वारा आरोपी को ढूंढ निकाला था और उसे गिरफ्तार सलाखों के पीछे ढकेल दिया गया था।
गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी ने कहा कि आज भी गुजरात देश का सबसे सुरक्षित राज्य है, इसका श्रेय राज्य के नागरिकों, गुजरात पुलिस और सभी सुरक्षाबलों को जाता है। जब गुजरात में कोई अपराध होता है, तो उस अपराध की गंभीरता को समझते हुए, गुजरात पुलिस जिस तरह से मजबूत टीम वर्क और प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ, मानव बुद्धि की मदद से दिन और रात मेहनत करके कुछ ही घंटों में अपराधियों का पता लगाती है, उस पर मुझे गर्व है।
मंत्री श्री हर्ष संघवी ने कहा कि कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गुजरात में पाए गए कुल छह अपराधों को अंजाम देने की बात पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान कबूल की है। इसके अलावा सीरियल किलर ने पुलिस पूछताछ के दौरान दो और हत्या के अपराधों को कबूल किया है। इस अपराधी ने रेप और हत्या जैसे आठ गंभीर अपराधों के अलावा ट्रक चोरी, आर्म्स एक्ट, सरकारी कर्मचारी पर हमला जैसे 13 से ज्यादा अपराध किए हैं। अगर गुजरात पुलिस ने इस सीरियल किलर को नहीं पकड़ा होता तो ये अंदाजा लगाना भी मुश्किल था कि ये किलर कहां जाकर अपराध करता। गृह राज्य मंत्री श्री हर्ष संघवी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इतने राज्यों में बेटियों की हत्या करने वाला यह अपराधी अगर पहले ही अपराध में पकड़ा गया होता या मानवीय आधार पर उसे जमानत नहीं मिली होती तो आज अपने गुजरात के पारडी की 19 वर्षीय बेटी तक नहीं पहुंच पाता। इस अपराधी को गुजरात में ही फांसी की सजा मिलेगी और लड़की के परिवार और गुजरात के नागरिकों को न्याय मिलेगा। वलसाड पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मजबूत सबूतों के साथ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि बहुत ही कम समय में अपराधी पर आरोप लगे और उसे मौत की सजा सुनाई जाए।
मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारीयों और पुलिस कर्मियों का ईनाम दुगुनी की:–
मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने संदेश देते हुए उन्होंने इन सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि इस सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए पुरस्कार राशि का प्रस्ताव पढ़ने के बाद राज्य सरकार ने इस दिशा में इस पुरस्कार की राशि दोगुनी कर दी है। वहीं मुख्यमंत्री ने पुलिस टीम की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को इसी तरह किसी भी मामले की गंभीरता से जांच करने के लिए प्रेरित करेगा। इस अवसर पर वन-पर्यावरण राज्य मंत्री और वलसाड जिला प्रभारी श्री मुकेश पटेल, राज्य पुलिस प्रमुख विकास सहाय, सूरत रेंज के आईजीपी श्री प्रेमवीर सिंह, सूरत के संयुक्त अपराध आयुक्त श्री राघवेंद्र वत्स, वलसाड जिला पुलिस प्रमुख श्री करणराज वाघेला और अपराध जांच पुलिस अधिकारी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहे।