0.3 C
New York
Monday, Feb 17, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेशमनोरंजनराजनीतिविविध

आगामी स्थानीय चुनावों में भाजपा की पतंग उड़ेगी और विरोधी पक्ष की पतंग की डोर कटेगी:- सांसद धवलभाई पटेल

 

लोकसभा दंडक व सांसद धवलभाई पटेल ने परिवार के साथ पतंग उड़ाकर मनाया त्योहार:-
सांसद धवलभाई पटेल ने गौमाता को खाद्य पदार्थ खिलाकर लिया आशिर्वाद:-
स्टार मीडिया न्यूज 
वलसाड जिला। वलसाड-डांग के लोकप्रिय सांसद व लोकसभा दंडक धवलभाई पटेल ने उत्तरायण पर्व पर पर राजनीतिक बयान दिया। उन्होंने अब्रामा स्थित अपने निवास स्थान स्थान पर परिजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के साथ पतंगोत्सव के दौरान उन्होंने उत्तरायण व राजनीति के बीच संबंध की बात की।
सांसद धवलभाई पटेल ने स्थानीय स्वराज्य के चुनावों में भाजपा के जीत का विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वलसाड, धरमपुर व पारडी नगरपालिका तथा जिला व तालुका पंचायत की आगामी चुनावों में भाजपा भव्य बहुतमत के साथ विजयी बनेगी। इसके पार्टी द्वारा विशेष रणनीति तैयार की गई है।
सांसद धवलभाई पटेल ने विकास की राजनीति के मुद्दे पर कहा कि विरोधी पक्षों की नकारात्मक राजनीति के सामने विकास की राजनीति हमेशा आगे रहेगी। वहीं सांसद धवलभाई पटेल के इस बयान से स्पष्ट होता है कि आगामी चुनावों में भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने सभी को उत्तरायण पर्व की शुभकामनाएं दीं और सावधानी के साथ पतंग उड़ाने की सलाह दी।
वहीं वलसाड जिला में उत्तरायण पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांसद धवलभाई पटेल ने वलसाड स्थित गिरिराज सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित गौपूजन और भूदान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने गौ सेवा के इस पवित्र कार्य में भाग लेने के लिए सभी को आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि गौसेवा सर्वोत्तम सेवा है और मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर लोगों को गौ-पूजा का अनमोल लाभ मिलता है, यही इस पर्व का महत्व है। इस अवसर सांसद जी द्वारा गौमाता का विधि-विधान के पूजा किया गया और गौमाता को खाद्य पदार्थ खिलाकर उनका आशिर्वाद लिया।

Related posts

વલસાડ એસટી વિભાગ દર પૂનમે ભક્તો માટે સ્પેશિયલ એસટી બસ દોડાવશે

starmedia news

“विश्व साइकिल दिवस” ​​के अवसर पर वलसाड में “चलो साइकिल चलाने जाएं” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

दमन-वापी के पारसी समुदाय के लिए आज का दिन गौरवपूर्ण रहा

starmedia news

Leave a Comment