उमरगांव व आसपास के क्षेत्रों से प्रतिदन अप डाउन करने वाले हजारों यात्रियों को मिलेगा सीधा लाभ:-
स्टार मीडिया न्यूज
वलसाड जिला। लोकसभा दंडक व वलसाड-डांग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद श्री धवलभाई पटेल द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखित और टेलीफोन द्वारा अनुरोध के बाद, सूरत-बांद्रा टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस (12395/12396 अप-डाउन) को वलसाड जिला के उमरगाम रेलवे स्टेशन पर स्टापेज की मंजूरी मिल गई है। रेलवे मंत्रालय ने इस मांग को स्वीकार करते हुए आवश्यक नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। वहीं उमरगाम इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, स्थानीय नेताओं और प्रतिदन ट्रेन में सफर करने यात्रियों ने सांसद श्री धवलभाई पटेल से उमरगांव रेलवे स्टेशन पर उक्त संबंधित ट्रेन के स्टापेज की मांग की थी। जबकि जनसेवा को राष्ट्रसेवा मानने वाले लोकप्रिय सांसद श्री धवलभाई पटेल ने यात्रियों की समस्या को प्राथमिकता देते हुए 7 जनवरी, 2025 को केंद्रीय रेल मंत्री और पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर को इस संबंध में पत्र लिखा था और इस मुद्दे को लेकर उन्होंने रेल मंत्री से फोन पर भी चर्चा की थी। वहीं रेल मंत्रालय ने इस मांग पर सक्रियता दिखाई और सकारात्मक रवैया अपनाते हुए ट्रेन को उमरगाम रेलवे स्टेशन पर स्टापेज की अनुमति प्रदान की है। और अब जल्द ही सूरत-बांद्रा टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टापेज उमरगांव रेलवे स्टेशन पर शुरू हो जायेगा। अब इस निर्णय से प्रतिदिन अप-डाउन करने वाले हजारों यात्रियों को सीधा लाभ होगा। जबकि खासकर उमरगांव सहित आसपास के क्षेत्र के यात्रियों के लिए रेल मंत्रालय द्वारा लिया गया यह निर्णय राहत लेकर आई है। इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों ने सांसदश्री का आभार व्यक्त किया है। वहीं लोकसभा दंडक व वलसाड-डांग के लोकप्रिय सांसद श्री धवलभाई पटेल ने कहा कि वह जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए सदैव तत्पर हैं और जनहित के कार्यों के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे।