5.4 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsElection Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला की 3 नगर पालिकाओं और 3 तालुका पंचायत सीटों पर चुनाव को लेकर आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस

 वलसाड नगर पालिका की 37 सीटों पर 105 उम्मीदवारों के लिए 98467 मतदाता 100 मतदान केंद्रों पर करेंगे मतदान, 
 पारडी नगर पालिका की 27 सीटों पर 58 उम्मीदवारों के लिए 24149 मतदाता 32 मतदान केंद्रों पर करेंगे मतदान, 
 धरमपुर नगर पालिका की 24 सीटों पर 49 उम्मीदवारों के लिए 23 मतदान केंद्रों पर 20654 मतदाता करेंगे मतदान, 
 उमरगाम तालुका पंचायत की फनसा-सरीगाम सीट के लिए 14451 मतदाता और कपराडा तालुका पंचायत की घोटन सीट के लिए 7123 मतदाता मताधिकार करेंगे प्रयोग, 
 वलसाड में 21, पारडी में 12, धरमपुर में 5, उमरगाम में 7 और कपराडा में 3, कुल 48 मतदान केंद्रों को किया गया संवेदनशील घोषित, 
स्टार मीडिया न्यूज 
 वलसाड जिला।  वलसाड, पारडी, धरमपुर नगर पालिका और उमरगाम में तालुका पंचायत की सरीगाम -2 और फनसा -1 और कपराडा तालुका पंचायत की घोटन सीट के लिए आम चुनाव 16 फरवरी 2025 को मतदान होना है। मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें तथा संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो इसके लिए जिलाधिकारी नैमश दवे की अध्यक्षता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. करणराज वाघेला की उपस्थिति में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिलाधिकारी ने तीनों नगर पालिकाओं और तालुका पंचायत की बैठकों की जानकारी देते हुए बताया कि वलसाड नगर पालिका में वार्ड नंबर 1 से 11 तक कुल 44 सीटों में से 7 सीटें निर्विरोध चुनी गई हैं, बाकी 37 सीटों पर मतदान होगा।  निर्विरोध सीटों में वार्ड नंबर  8 की 4 सीटें, वार्ड नंबर  9 में से 1 एवं वार्ड नंबर 10 में से 2 सीटें जीत ली गई हैं, कुल 7 सीटें निर्विरोध चुनी गई हैं। नगरपालिका क्षेत्र में शामिल कुल 98467 मतदाता कुल 100 मतदान केंद्रों पर 105 प्रत्याशियों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे। जिनमें से 21 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। नगरपालिका चुनाव में एक मतदाता को कुल 4 वोट डालने होते हैं। लेकिन वार्ड नंबर 9 में 1 सीट निर्विरोध होने के कारण इस वार्ड के मतदाता को 3 वोट डालने होंगे। वहीं वार्ड नंबर 10 की दो सीटें निर्विरोध होने के कारण इस वार्ड के मतदाता को दो वोट डालने होंगे। चुनाव रिसिविंग एवं डिस्पेचिंग केंद्र बाई आवाबाई हाई स्कूल में रखा गया है। गिनती का आयोजन 18 फरवरी को सुबह 9 बजे आवाबाई स्कूल के वाडिया हॉल में किया जाएगा।
पारडी नगरपालिका चुनाव में वार्ड नंबर 1से 7 में कुल 28 सीटों में से एक सीट निर्विरोध चुने जाने से बाकी 27 सीटों के लिए 32 मतदान केंद्रों पर कुल 24149 मतदाता मतदान करेंगे। कुल 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसमें से 12 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। एक मतदाता को कुल 4 वोट डालने होते हैं लेकिन वार्ड नंबर 2 में एक सीट निर्विरोध होने से इस वार्ड के मतदाताओं को अधिकतम 3 वोट डालने होंगे। पारडी नगर पालिका चुनाव की मतगणना डीसीओ पब्लिक हाई स्कूल में होगी।
 धरमपुर नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 1 से 6 तक की 24 सीटों के लिए 23 मतदान केंद्रों पर 20654 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से पांच मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। जहां 49 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होगी। चुनाव रिसिविंग एवं डिस्पेचिंग केंद्र धरमपुर मामलातदार कार्यालय के तीसरी मंजिल पर रखा गया है। वोटों की गिनती भी सुबह 9 बजे यहीं पर की जाएगी। धरमपुर नगर पालिका चुनाव में एक भी सीट निर्विरोध नहीं गई है, इसलिए कुल 24 सीटों पर असली लड़ाई होगी।
 उमरगाम तालुका पंचायत उपचुनाव में फनसा-1 में 8 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 2 संवेदनशील हैं। इस सीट पर 7780 मतदाता हैं। जबकि सरीगाम-2 सीट पर 6 पोलिंग बूथ हैं। जिनमें से पांच संवेदनशील हैं।  इस सीट पर कुल 6671 मतदाता हैं। चुनाव रिसिविंग एवं डिस्पेचिंग केंद्र पीएम श्री कुमारशाला में रखा गया है।  वोटों की गिनती भी उसी स्कूल में होगी।
 कपराडा तालुका पंचायत की घोटन सीट के 10 में से 3 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। इस सीट में शामिल राहोर, कासटवेरी, पीपरोटी, चिचपाड़ा, मानी, बोरपाड़ा, टोकरपाड़ा, घोटन और फली गांवों के कुल 7123 मतदाता 3 उम्मीदवारों को वोट देंगे। चुनाव रिसिविंग एवं डिस्पेचिंग केंद्र कपराडा मामलातदार कार्यालय के प्रथम तल के हॉल में स्थित है। वोटों की गिनती भी वहीं होगी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्वेताबेन पटेल, वलसाड नगर पालिका के लिए वार्ड 1 से 7 के निर्वाचन अधिकारी व वलसाड प्रांत अधिकारी विमल पटेल, वार्ड 8 से 11 के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी दीपक बारिया, धरमपुर नगर पालिका और कपराडा घोटन सीट के निर्वाचन अधिकारी व धरमपुर प्रांत अधिकारी अमित चौधरी, पारडी नगर पालिका और उमरगाम तालुका पंचायत फनसा-सरीगाम सीट के चुनाव अधिकारी व पारडी प्रांत अधिकारी नीरव पटेल, जिला सूचना कार्यालय की उप सूचना निदेशक सुश्री भावना वसावा और जिला प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 890 पोलिंग और 346 पुलिस कर्मचारी रहेंगे तैनात, 490 बी.यू. और 264 सी.यु. किया गया है आवंटित, 
 वलसाड नगरपालिका चुनाव में मतदान कर्मचारियों की कुल संख्या 440 है, जिन्हें 3 को प्रशिक्षित किया गया है। पुलिस कर्मचारियों की संख्या 190 है।  चुनाव के लिए 290 बीयू. और 145 सीयु आवंटित कर दिया गया है। पारडी नगर पालिका चुनाव में मतदान कर्मियों की संख्या 175 है, जिनमें से 3 को प्रशिक्षण भी दिया गया हैं। पुलिस स्टाफ की संख्या 57 है। चुनाव के लिए 90 बीयू.और 45 सीयु आवंटित कर दिया गया है। धरमपुर नगरपालिका चुनाव में मतदान कर्मचारियों की कुल संख्या 125 है और पुलिस कर्मचारियों की संख्या 50 है। चुनाव के लिए 72 बीयू. और 36 सीयु आवंटित कर दिया गया है। उमरगाम की फनसा-1 सीट के लिए 13 बीयू. और 13 सीयु,  जबकि सरीगाम-2 सीट के लिए 9 बीयू. और 9 सी.यू. आवंटित कर दिया गया है।  इसमें 90 मतदान कर्मी और 27 पुलिस कर्मी हैं। कपराडा की घोटन सीट के लिए 60 मतदान कर्मचारी और 22 पुलिस कर्मचारी आवंटित किए गए हैं और 16 बी.यू. तथा 16 सीयु आवंटित कर दिया गया है।
 चुनाव की घोषणा के बाद से 3.71 करोड़ रुपये की शराब के साथ 465 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, 
 जिला में पुलिस, होम गार्ड और एसआरपी को मिलाकर कुल 854 पुलिसकर्मियों की की जायेगी व्यवस्था,
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. करणराज वाघेला ने चुनाव को लेकर कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 601 लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा के 194 मामलों में कार्रवाई की गयी है। तड़ीपार के तहत 7 लोगों के खिलाफ तड़ीपार और 6 व्यक्तियों के खिलाफ पासा के तहत कार्रवाई की गई है। शराब के अड्डों पर छापेमारी कर कुल 452 मामले दर्ज कर 3,71,39,969 रूपए के मुद्दामाल के साथ 465 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस में 5 अपराध पाए गए और 51290 रूपए का गांजा जब्त किया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें, 12 फ्लैग मार्च, 53 पैदल गश्ती और 3 तलाशी अभियान चलाए गए हैं। इस दौरान 134 लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए हैं। 22 आरोपियों को भागते हुए गिरफ्तार किया गया है। पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान 3 डीवाईएसपी, 15 पीआई, 32 पीएसआई, 223 पुलिस, 428 होम गार्ड और 44 एसआरपी तैनात रहेंगे।

Related posts

 लक्जरी बस के पलट जाने पर घायल हुए यात्रियों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे लोकसभा दंडक व सांसद धवलभाई पटेल

starmedia news

गीता जैन समेत अन्य बागी भाजपा से निष्कासित 

cradmin

आरटीआई पर हर सरकार का अपना आरक्षण – अनिल गलगली

starmedia news

Leave a Comment