5.6 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेशविविध

वलसाड जिला में छात्रों के करियर का मार्गदर्शन करने के लिए “करियर कम्पास” प्रोजेक्ट की गई है शुरू

 मनोवैज्ञानिक परीक्षण द्वारा विद्यार्थियों की रस-रुचि, क्षमता एवं योग्यता के प्रकार का पता लगाने के लिए विद्यार्थी केन्द्रित किया गया आयोजन, 
 इस नवाचार से शिक्षकों और अभिभावकों को छात्रों की रुचि के आधार पर क्षेत्र चुनने में मदद मिलेगी। 
स्टार मीडिया न्यूज 
 वलसाड जिला। वलसाड जिला प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा शिक्षा गुणवत्ता सुधार और प्रबंधन के क्षेत्र में नवीन आयामों के अंतर्गत वलसाड जिला में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल की है और स्थायी भविष्य के लिए “कैरियर कम्पास” प्रोजेक्ट शुरू की गई है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत वापी मां फाउंडेशन के सहयोग से पीआरएस प्रणाली के माध्यम से छात्रों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण कर उनकी रुचि, क्षमता और योग्यता प्रकार का पता लगाया गया और डेटा के आधार पर वलसाड जिला में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र केंद्रित योजना और विभिन्न नई परियोजनाएं शुरू की गई हैं।  इन परियोजनाओं के माध्यम से प्रत्येक छात्र को रुचि के क्षेत्र में क्षमता निर्माण के लिए एक विशेषज्ञ द्वारा व्यक्तिगत रूप से परामर्श दिया जाता है। गणितीय योग्यता और गुजराती भाषा संवर्धन के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण के आधार पर कक्षाएं, शिक्षक प्रशिक्षण, उत्कर्ष अभियान, नि:शुल्क लैब, प्रोजेक्ट ज्ञान, गुरुक्रांति, आत्मविश्वास हेल्पलाइन और “इंज्वाय द एक्जॉम” का आयोजन और कार्यान्वयन किया गया। इस पूरे नवाचार से वलसाड जिला के शिक्षकों और अभिभावकों को छात्र की रुचि के आधार पर क्षेत्र चुनने में यह नवाचार सहायक होगा और इसके आधार पर वलसाड जिला की शिक्षा को एक नई दिशा भी मिलेगी और सतत विकास लक्ष्यों को सफल बनाने में भी मदद मिलेगी।

Related posts

उद्धव गुट के विधायकों को अधिवेशन में उपस्थित रहने के लिए एकनाथ शिंदे ने जारी किया व्हिप

starmedia news

 पीआरडी जवान की पिटाई में तीन पर मामला दर्ज, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी 

starmedia news

एम प्लस बीट्स ने खूबसूरत गाना ‘कोई अपना नहीं होता’ किया लॉन्च 

starmedia news

Leave a Comment