जिला की कुल 91 नगरपालिका और तालुका पंचायत सीटों पर 164,844 मतदाता 220 उम्मीदवारों के लिए करेंगे मतदान,
179 मतदान केंद्रों तक ईवीएम ले जाने के लिए 890 मतदान कर्मचारी लगे हुए हैं चुनाव कार्यों में, शांतिपूर्ण मतदान के लिए की गई है पुलिस की कड़ी व्यवस्था,
स्टार मीडिया न्यूज
श्यामजी मिश्रा
वलसाड जिला। वलसाड, पारडी, धरमपुर नगर पालिका और उमरगाम में तालुका पंचायत के सरीगाम -2 और फनसा -1 तथा कपराडा तालुका पंचायत के घोटन बैठक में आम चुनाव आज 16 फरवरी 2025 को मतदान करने वाले मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सकें तथा संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया स्वतंत्र एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी-सह-जिलाधिकारी नैमेश दवे के नेतृत्व में तमाम प्रक्रिया को पूरी करने के लिए डिस्पैचिंग सेंटर से 890 मतदान कर्मी ईवीएम के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए।
वलसाड नगर पालिका के वार्ड नं. 1 से 11 तक कुल 44 सीटों में से 7 सीटें निर्विरोध होने से बाकी 37 सीटों पर मतदान होगा। निर्विरोध सीटों में वार्ड नं. 8 की 4 सीटें, वार्ड नं. 9 में से 1 एवं वार्ड नं. 10 में से 2 सीटें, कुल मिलाकर 7 सीटें निर्विरोध हो गई हैं। नगरपालिका क्षेत्र में शामिल कुल 98467 मतदाता कुल 100 मतदान केंद्रों पर 105 प्रत्याशियों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट कर सकेंगे। जिनमें से 21 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। नगरपालिका चुनाव में एक मतदाता को कुल 4 वोट डालने होते हैं। लेकिन वार्ड नं. 9 में 1 सीट निर्विरोध होने के कारण इस वार्ड के मतदाता को 3 वोट डालने होंगे। वार्ड नं. 10 की दो सीटें निर्विरोध होने के कारण इस वार्ड के मतदाता को दो वोट डालने होंगे। 37 सीटों पर कुल 105 उम्मीदवारों का जंगी मुकाबला होगा। जिनमें बीजेपी के 37, कांग्रेस के 27, आम आदमी पार्टी के 4 और 37 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
पारडी नगरपालिका में वार्ड नंबर 1 से 7 में कुल 28 सीटों की अपेक्षा एक सीट निर्विरोध होने से बाकी 27 सीटों के लिए 32 मतदान केंद्रों पर कुल 24149 मतदाता मतदान करेंगे। कुल 58 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं। इसमें से 12 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। मतदाताओं को कुल 4 वोट देना होता है, परंतु वार्ड नंबर 2 में एक सीट निर्विरोध होने से इस वार्ड के मतदाताओं को 3 वोट डालने होंगे। पारडी नगरपालिका में कुल 58 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमें भाजपा के 27, कांग्रेस के 26, आप के 1 और निर्दलीय 4 उम्मीदवार शामिल हैं।
धरमपुर नगर पालिका चुनाव में वार्ड नं. 1 से 6 तक की 24 सीटों के लिए 23 मतदान केंद्रों पर 20654 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें से पांच मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। वहीं 49 प्रत्याशियों के बीच चुनावी जंग होगी। धरमपुर नगर पालिका चुनाव में एक भी सीट निर्विरोध नहीं गई है, इसलिए कुल 24 सीटों पर असली लड़ाई होगी। जिसमें 49 उम्मीदवारों में बीजेपी के 24, कांग्रेस के 17, आप के 4 और 4 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
उमरगाम तालुका पंचायत उपचुनाव में फनसा-1 में 8 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 2 संवेदनशील हैं। इस सीट पर 7780 मतदाता हैं। इस एक सीट पर भाजपा और कांग्रेस उम्मीदवार के बीच सीधा मुकाबला होगा। जबकि सरीगाम-2 सीट पर 6 मतदान केंद्र हैं। जिनमें से पांच संवेदनशील हैं। इस सीट पर कुल 6671 मतदाता हैं। इस सीट पर बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीयों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।
कपराडा तालुका पंचायत की घोटन सीट के 10 में से 3 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। राहोर, कासटवेरी, पीपरोटी, चिचपाड़ा, मानी, बोरपाड़ा, टोकरपाड़ा, घोटन और फली गांवों के कुल 7123 मतदाता 3 उम्मीदवारों के लिए मतदान करेंगे। जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और आप के 3 उम्मीदवारों के बीच रस्साकसी का माहौल रहेगा। पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला में 3 डीवाईएसपी, 15 पीआई, 32 पीएसआई, 223 पुलिस कर्मचारी, 428 होम गार्ड और 44 एसआरपी की कड़ी तैनाती की गई है।