5.4 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsElection Newsगुजरातप्रदेश

लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझते हुए शादी के पीठी वाले कपड़े में ही मतदान करने पहुंचा दूल्हा

शादी की कई रस्मों के बाद सबसे पहले मतदान कर नागरिक कर्तव्य निभाने पर गर्व:- जिगर ठाकुर 
स्टार मीडिया न्यूज, 
वलसाड जिला। मतदान हमारा अधिकार है, उसी प्रकार मतदान करना भी देश के नागरिक के रूप में हम सभी का कर्तव्य है। चुनाव में एक-एक वोट की अहमियत को समझते हुए धरमपुर नगरपालिका के चुनाव में नगारिया गांव में आर्च दवाखाना के बगल में रहने वाले 25 वर्षीय जिगर राजूभाई ठाकुर ने अपनी शादी के पहले सुबह-सुबह पीठी की रस्म पूरी की और धरमपुर के एसएमएसएम हाई स्कूल में अपना वोट डालने पहुंचे। जहां मौजूद चुनाव कार्यकर्ताओं ने भी उनके उत्साह की सराहना की।
 मतदान के बाद उन्होंने कहा कि चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व माना जाता है। हर कोई मतदान कर अपनी पसंद का उम्मीदवार चुन सकता है और देश के विकास में योगदान दे सकता है। इसलिए आपको वोट जरूर करना चाहिए। मतदान से हमारा भविष्य सुंदर बनता है। साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह पीठी के बाद दोपहर में सांतेक और शाम को भोज का आयोजन होता है। घर में बहुत व्यस्त होने के बावजूद मैंने वोट देने के लिए समय निकाला। आज रविवार की छुट्टी भी है इसलिए हर जागरूक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए और दूसरों को भी करवाना चाहिए।

Related posts

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 32 करोड़ रुपये की लागत से हरिया-भगोद और 80 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित कांपरी रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया

starmedia news

साड़ी के साथ प्याज फ्री

cradmin

वलसाड में अर्थ अवर निमित्त ‘पेडल फॉर द प्लैनेट’ के संदेश के साथ साइक्लोथॉन में उमड़ पड़े नागरिक 

starmedia news

Leave a Comment