16.9 C
New York
Thursday, Jun 8, 2023
Star Media News
Breaking News
Events

Apsara Maharashtra 2019 Season 5 Held In Mumbai Presented by S. S. Associates

मुंबई में अप्सरा महाराष्ट्र 2019 के सीजन 5 का शानदार आयोजन द क्लब में किया  गया था!

जिसे एस एस एसोसिएट् ने पेश किया था।

मुंबई के अंधेरी में स्थित द क्लब में हुए इस सौंदर्य मुकाबले में बहोत सारे फिल्मी सितारों ने हाज़री दी! इस सौंदर्य प्रतियोगिता का  आयोजन मिसेस  यूनिवर्स स्मृति पंचाल और शेखर पंचाल ने किया था। इसमें जो कंटेस्टेंट थे उन्होंनेअपने  टास्क पूरे किये, और स्मृती पंचाल जी का जो ‘स्वावलंबन ‘ (एन जी ओ) है उसके जरिये बहोत सी   सामजिक ग़रीब महिलाओं की मदद की और सबित कर दिय के अप्सरायें केवल बोहुत खूबसूरती तक सीमित नही हैं उनके अंदर एक खुब्सुरत दिल भी है जो दूसरो को मदद करने के लिये सदैव तय्यार रहती है!

  

अप्सरा महाराष्ट्र का नऊवारी टास्क मराठी नऊवारी साडी पहन्के बहोत ही ख़ूबसूरती से  निभाया!

इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर श्री कवल्जीत सिंग ने इसके लिये स्मृती पंचाल की बहुत तारिफ़ भी की!

इसमें कई सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया।

श्री योगेश लखनी जी ( ब्राइट आउट डोर मीडिया)

श्री कवल्जीत सिंग जी ( इंटरनेशनल फैशन डिज़ाइनर)

श्री अजित सिंग चाद्ढा ( सी एम डी फैशन टी वी चैनल)

श्रीमती विजेता पण्डित( बोल्लिवूड सितारा)

श्री पंकज बेरी ( बोल्लिवूड ऐक्टर)

श्री नगेश भोसले ( मराठी सितारा)

पापपु खन्ना ( बोल्लिवूड चोरियोग्रफेर)

इस प्रतियोगीता मे शामिल होने ववाले  सभी का अभिनंदन!

Related posts

वलसाड में सरोधी का महाराजा युवा ग्रुप द्वारा अनाथ बच्चों को शैक्षिक किट का वितरण किया गया

starmedia news

वलसाड 181 अभयम द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस 

starmedia news

मीरा रोड के विरूंगला केंद्र में बूंद-बूंद गजल का किया गया लोकार्पण 

starmedia news

Leave a Comment