12.2 C
New York
Monday, Mar 27, 2023
Star Media News
Breaking News
Breaking News

Business Tycoon And senior Social Worker Rais Lashkariah’s 50th Silver Jubilee Birthday Celebrated

मुम्बई: बिज़नेस टायकून व वरिष्ठ समाज सेवक रईस लशकरिया का 50th सिल्वर जुबली बर्थडे सलेब्रेशन केक काटकर मनाया गया,इस अवसर पर संजय निरूपम और तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ! ये बर्थडे सेलिब्रेशन तब और खास हो जाता है जब ! एक तरफ झमाझम बारिश हो रही थी और दूसरी ओर गरम गरम जलेबी और रबड़ी साथ मे पकोड़े ! का लोगो ने आनंद लिया और जमकर मस्ति की ! वही रईस लशकरिया बताते है कि जन्मदिन तो एक बहाना है ! इसी बहाने सभी से मुलाकात हो जाती है  ! आपको बता दे कि रईस लशकरिया एक समाज सेवक के तौर पर भी जाने जाते है हाल ही में उन्होंने  फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किआ था जहाँ फ्री में इलाज और दवाइययो का लोगो ने लाभ लिया !  और जुलाई और अगस्त में और कई मेडिकल कैम्प होने है वर्षोवा की जनता इसका लाभ ले सकती है।

 

साथ ही लशकरिया ग्रुप की ओर से पूरे इलाके में डेंगू और मलेरिया ना हो इसकेलिए पहले पूरे इलाके में धुआं मारने का काम किआ जाता है ! वहीं तमाम मेहमानों ने रईस लशकरिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके किये हुये कार्य की सराहना की ! आपको बतादे लशकरिया जी ने कई फिल्मे भी बनाई है जो समाज के ऊपर आधारित रही।महाराष्ट्र में हो रहे आगामी विधान सभा चुनाव भी वर्षोवा विधानसभा से लड़ने की उम्मीद है।आपको बतादे इसके पूर्व भी दो बार विधानसभा का चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके लशकरिया इस बार वर्षोवा मे सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिए है।यही वजह है कि समाज के सभी  वर्ग के लोग जुड़े हुए हैं।

Related posts

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दी जनाक्रोश मोर्चा निकालने की चेतावनी

starmedia news

शिवसेना में शामिल हुए वरिष्ठ कांग्रेसी राजकुमार बागेरिया

starmedia news

Producer Ravi Singh – Arjun Singh – Brijesh Kumar – Rakesh Yadav – Manoj Kumar Announces Their New Film Last Deal In Mumbai

cradmin

Leave a Comment