-7.5 C
New York
Monday, Jan 20, 2025
Star Media News
Breaking News
Latest News

Fight Club League President Manoj Kumar Releases Fight Club League Anthem Song By Lucky String

फाइट क्लब लीग का एंथम सांग हुआ रिलीज़

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फाइट क्लब लीग को लेकर आने की तैयारियों में जुटे प्रेसिडेंट मनोज कुमार ने शुक्रवार को मुम्बई के अंधेरी वेस्ट स्थित नमस्ते चाय में इसके एंथम सांग को रिलीज़ किया। फाइट क्लब लीग के इस एंथम सांग को फ़िल्म जगत के जाने माने म्यूजिक कंपोजर लकी स्ट्रिंग ने कंपोज किया है। बता दें कि मनोज कुमार की यह फाइट फाइट क्लब लीग चीन, जापान, कोरिया जैसे तमाम देशों में ऑर्गनाइज़ की जा रही है जिसमें भारत के छोटे छोटे शहरों सहित दुनिया के दिग्गज फाइटरों की भी झलक देखने को मिलेगी। मनोज कुमार के इस फाइट क्लब लीग को चीन, जापान, अमेरिका सहित अन्य देशों से भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस लीग की खासियत यह है कि इसके जरिये नये नये टैलेंट को सवांरा जाएगा।

 

इससे नए टैलेंट्स को फाइट क्लब लीग जैसे बड़े प्लेटफार्म से बड़ी पहचान मिलेगी। खासबात यह है कि यह लीग साल के 12 महीने अलग अलग देश में, अलग अलग स्थान पर चलती रहेंगी। वैसे तो इस फाइट क्लब लीग का मकसद मिक्स मार्शल आर्ट है और इसकी प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना और उन्हें ट्रेंड करना। लेकिन इसके साथ ही मनोज कुमार महिला शक्तिकरण पर खास ध्यान दे रहे हैं। मनोज जी महिलाओं को मिक्स मार्शल आर्ट में पारंगत बनाते हुए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी दिलाना चाहते हैं।

Related posts

हेरंबा इंडस्ट्रीज द्वारा दिव्यांगों के लिए नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया. 

cradmin

A Platinum Jubilee of Dr. Shobha Koser

cradmin

Mohit Bharatiya Hosts Grand Engagement Ceremony For His Brother In Law Rishabh With Ridhima

cradmin

Leave a Comment