-5.9 C
New York
Saturday, Jan 25, 2025
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

Arya Films Upcoming Hindi Film Doordarshan Shooting In Progress In Mumbai

दूरदर्शन शायद आप सब को याद हो, माना की आज की युवा पीठी ने तो देखा ही नहीं है  | खेर आर्या फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म दूरदर्शन में वह सारे एलिमेंट हैं जो उस वक़्त हुआ करते थे इसका यह मतलब नहीं की यह फिल्म उस एरा की ही है, बल्कि आज के युग की भी कहानी इस फिल्म में नज़र आएँगी | इस फिल्म ग्लैमर्स अभिनेत्री माही गिल का एक अलग की रूप नज़र आयेंगा जो शायद आपने कभी नहीं देखा होंगा | इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली से लेकर मुंबई तक के विभिन्न क्षेत्र में हुई है |

फिल्म दूरदर्शन की शूटिंग हाल फिलहाल मुंबई में चल रही हैं जहां माही गिल, मनु ऋषि चड्डा, शरदुल राणा और महक मनमानी नज़र आएं | सेट पर सभी कलाकार से रूबरू होने का मौका मिला जिसमें माही गिल ने कहा कि दूरदर्शन नाम से तो आप समज गए होंगे की यह फिल्म उस एरा की है, पर इस फिल्म में एक अच्छा सन्देश भी है, जो कॉमेडी के साथ बड़ी ही आसानी से फिल्म में पिरोया गया है, आर्या फ़िल्म संदीप आर्य फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर गगन पूरी  ने फिर से एक फिल्म में बताकर इस तरीके से बताया है और लोगों को फिर से एक दूरदर्शन की याद दिलाई है और यह एक फैमिली और ड्रामा और कॉमेडी फिल्म है  मनु ऋषि  है जो मेरे पति बने हुए हैं और शरदुल राणा मेरा बेटा बना हुआ  है |

वही मनु ऋषि चड्डा ने कहा यह एक फॅमिली और पारिवारिक फिल्म जिसे परिवार वाले एक साथ सिनेमा गृह में जा कर फिल्म देख सकते है,यह फिल्म उस वर्ग को भी पसंद आएँगी जो दूरदर्शन के वक़्त नहीं थे और जो थे उन्हें तो उस वक़त की याद दिला देंगी |

फिल्म दूरदर्शन में डॉली आहलूवालिया,  राजेश शर्मा, सुमित गुलाटी ,आदित्य कुमार ,सुप्रिया शुक्ला, भी नज़र आएंगे |

Related posts

Jay Bhanushali And Chandni Song Jaguar Wali Kudi Launched

cradmin

Bhojpuri Film Mati Hamar Mai Grand Muhurat Held Film Based On Liquor Ban

cradmin

Gulshan Kumar Shiv Bhajans, Top 10 Best Shiv Bhajans By Gulshan Kumar I Full Video Songs Juke Box

cradmin

Leave a Comment