21.8 C
New York
Friday, Sep 22, 2023
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

Chandani Singh Bags Double Awards at Bhojpuri Sabrang Awards 2019

चांदनी सिंह को मिला डबल अवार्ड

चांदनी सिंह भोजपुरी फिल्मों की सबसे फिट और सेक्सी एक्ट्रेश मानी जाती हैं जिसके लिये वे कड़ी मेहनत भी करती हैं। वे आये दिन अपने वर्कआउट फोटो और विडियो सोशल मीडिया तथा फेसबुक पर शेयर करती रहती हैं। यूट्यूब की तो वे क्वीन हैं। चांदनी सिंह को पिछले दिनों सबरंग भोजपुरी अवार्ड समारोह २०१९ में बेस्ट प्रमोशिंग एक्टर और यूट्यूब क्वीन का अवार्ड दिया गया। दो दो अवार्ड पाकर चांदनी सिंह काफी खुश दिखीं। उन्होने अपनी लाईफ में पहलीबार किसी अवार्ड समारोह में परफारमेंश भी किया और वह भी हजारों लोगों की भीड़ में । चांदनी सिंह को जब ये अवार्ड दिये जारहे थे तो सबने उनका जोरदार स्वागत किया। चांदनी सिंह इसका पूरा श्रेय अपने दर्शकों को देती हैं।

   

वह कहती हैं मैं आज जो कुछ हूं वह दर्शकों और चाहने वालों के बल पर हूं। चांदनी सिंह अपने फैन्स के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक तथा स्टारों और डांस डायरेक्टरों सहित सभी लोगों का धन्यवाद देती हैं। चांदनी सिंह को इस डबल अवार्ड पर भोजपुरी इंडस्ट्रीज के दिग्गजों ने उन्हे बधाई दी है।

Related posts

First International Chapter of Indywood Talent Hunt to Begin in UAE in 2019

cradmin

Karan Patel And Arshi Khan At AR Mrs India 2019

cradmin

वलसाड जिला का नैसर्गिक सौंदर्य चीचोझर के शिवधोध का अनोखा आकर्षण.

cradmin

Leave a Comment