12.9 C
New York
Monday, Sep 9, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking News

Hindi Movie The Love Style Press Conference And Song Recording

फिल्म लव स्टाइल की शूटिंग हुई कंप्लीट

दीपा फिल्म्स और जिया फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म लव स्टाइल की शूटिंग कंप्लीट हो गई है अभी हाल में ही कुमार सानू के सना स्टूडियो में फिल्म का एक गाना रिकॉर्ड किया गया था  फिल्म की शूटिंग के बाद गाना दोबारा से इसलिए रिकॉर्ड किया गया डायरेक्टर अपनी इस फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते इस फिल्म के निर्माता विजेंद्र प्रजापति है फिल्म के राइटर डायरेक्टर पवन कुमार चौधरी हैं  सिंगर शाहिद माल्या कलाकार संदीप पाल मनोज बख्शी साजन कपूर  प्रियंका समीता नेगी रचना सिंह  मिस्ठी अदिती शिखा राघव आदि है

   

इस फिल्म में 5 गाने हैं और फिल्म की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी फिल्म कॉमेडी और मनोरंजन से भरपूर है लव स्टाइल में यह दिखाया गया है कैसी-कैसी स्टाइल में आजकल लोग प्यार करते हैं जल्दी ही फिल्म पूरे भारत में रिलीज होगी डायरेक्टर पवन कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन बहुत ही अच्छी तरह किया है दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी

Related posts

वलसाड जिले के 74 केंद्रों पर रविवार को होने वाली जूनियर क्लर्क परीक्षा में 25050 अभ्यर्थी शामिल होंगे

starmedia news

एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता महेश मांडगांवकर को सांसद गोपाल शेट्टी ने किया सम्मानित

starmedia news

स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को लेकर पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे ने दी जन आंदोलन की चेतावनी

starmedia news

Leave a Comment