गांधी विचार मंच ने मनाया गांधी जयंती
महात्मा गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी विचार मंच द्वारा भव्य समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। मालाड स्टेशन परिसर में मंच के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान किया गया।
सोडावालालेन बोरीवली पश्चिम में भजन,चित्रकला प्रदर्शनी, एकांकी नाटक, गायन तथा वक्तृत्व स्पर्धा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के भारी संख्या में विद्यार्थियों , कलाकारों, शिक्षकों, पत्रकारों ने भाग लिया ।
गांधी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन गुप्ता जी , उपाध्यक्ष स्नेहलता गुप्ता, जगमोहन गुप्ता, उपाध्यक्ष कानबिहारी अग्रवाल, महासचिव मिथिलेश मिश्र, कवन गुप्ता, संयोजक जयप्रकाश पांडेय, अग्रबन्धु सेवा समिति के ट्रस्टी बृजमोहन अग्रवाल ग्लोबल एडवरटाइजर्स के एम डी संजीव गुप्ता,भाजपा नेता आर यू सिंह, यशवंत हप्पे,दीप्ति आर्ट की तृप्ति परमार, आर्य फाउंडेशन के अनेक सदस्य, गीतकार हरिश्चंद्र, दिनेश कुशवाहा, अशोक सिंह, पत्रकार शम्भू सोनी,सी हरीश, भानुप्रकाश मिश्र, राकेश पाण्डे, सबा निजामी, संजय शर्मा ,हृदय गुप्ता समेत अनेक गणमान्य उपस्थित थे।