मुरजी पटेल अंधेरी पूर्व से भाजपा के बागी उम्मीदवार
मुंबई. अंधेरी (पूर्व) विधानसभा से भाजपा के बागी उम्मीदवार मुरजी पटेल ने गुरुवार को अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पर्चा भर दिया है। अंधेरी से भाजपा की बगावत शिवसेना उम्मीदवार रमेश लटके के लिये मुसीबत खड़ी कर सकती है।
अंधेरी विधानसभा मे राजस्थानी व जैन समाज का बड़ा वोट बैंक है, जो परम्परागत भाजपा का वोट माना जाता है। इन्ही वोटों पर पटेल की नजर है। कांग्रेस से यहां जगदीश अमीन भाग्य आजमाने जा रहे हैं। अगर पटेल की उम्मीदवारी बरकरार रही तो राजस्थानी, गुजराती व जैन समाज का एक बड़ा तबका टूट सकता है।
भाजपा- सेना गठबंधन के लिये अंधेरी पूर्व से बागी उम्मीदवार का मैदान मे उतरना चिंता का विषय है।