खांडवाला कालेज का स्वच्छता अभियान संपन्न
कांदिवली एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित नागिनदास खंडवाला कॉलेज एवं बीएसजीडी जूनियर कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान एवं नो प्लास्टिक यूज़ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कालेज के एन एस एस के विद्यार्थियों ने भारी संख्या में भाग लिया । कालेज की प्रिंन्सिपल डॉ ऐंसी जोस, वाईस प्रिंसिपल अनुज जॉन, जिलेदार राय जी एन एस एस के प्रोग्राम ऑफिसर दिनेश सिंह के नेतृत्व में इस अभियान को आगे बढाया। इस अभियान में गांधी विचार मंच के महासचिव मिथिलेश मिश्र, भारत विकास संस्थान के डॉ मनोज दुबे, रेलवे के मुख्य अभियंता राकेश बहल , आर पी एफ इंस्पेक्टर सतीश कुमार , उत्तर मुंबई कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा, मानवी मिश्र,विकास मौर्या, जितेन्द्र गुप्ता, मुकेश यादव,कल्पना झा, सेजल उपाध्याय, अंजलि यादाव समेत सैकडों विद्यार्थी उपस्थित थे।