7.7 C
New York
Saturday, Dec 2, 2023
Star Media News
Breaking News
Awards

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए वरिष्ठ समाजसेवी निंबाराम के पुरोहित

मुंबई ।  जीवन को सार्थक बनाने के लिए चार बातों को ध्यान रखना आवश्यक है।पहला पारदर्शिता, दूसरा व्यवसायिक जीवन में परिश्रम, तीसरा हमारे परिवार में प्रेम। चौथा निजी जीवन में पवित्रता बनाए रखना, इन चार बातों का जीवन में बड़ा महत्व है। कई लोगों की सोच होती है कि जिंदगी में आर्थिक स्वतंत्रता और सफलता किस्मत से मिलती है। जबकि सच ये है कि ये आपके अंदर तैयार होती है। फिर हकीकत में तब्दील होती है। आप क्या सोचते हैं, क्या मेहसूस करते हैं। यह आपके कार्यों और उनसे मिलने वाले नतीजों पर सीधे असर डालता है। चाहे आप अपनी जिंदगी में कोई बदलाव लाना चाहते हों या दुनिया बदलना चाहते हों, ये सब आपके अंदर से आता है।

वह चाहे कोई भी प्लेटफार्म हो अगर आप अपनी मेहनत और लगन से कुछ नया करने का जज्बा हो तो आदमी बुलंदियों को छू सकता है। ऐसे ही प्रतिभा के धनी निंबाराम के पुरोहित जी हैं, जो एक वरिष्ठ समाजसेवी के साथ साथ स्टार मीडिया न्यूज के उपसंपादक, भारतीय पत्रकार विकास परिषद के अध्यक्ष, नालासोपारा विधानसभा भाजपा के उपाध्यक्ष व पुरोहित समाज के संगठन मंत्री भी हैं। पुरोहित जी हमेशा उन गरीब तबके के लोगों व गरीब विद्यार्थियों का सहारा बनते हैं, जिसे आगे बढ़ने की चाहत होती है और देश सेवा करने का जज्बा होता है। पुरोहित जी यह सब सेवा कार्य अपने संस्थाओं के माध्यम से व व्यक्तिगत रूप से भी करते आ रहे हैं। पुरोहित जी के इन्हीं सेवा कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ जिला के लीलापुर वैद का पुरवा में स्थित माँ निर्मला देवी इंटर कॉलेज में आयोजित भव्य समारोह में पुरोहित जी को स्थानीय समाजसेवी व स्कूल के प्रबंधक बृजेश शुक्ल के हाथों सम्मानित किया गया। पुरोहित जी ने विद्यालय में पढ़ रहे उन गरीब छात्र-छात्राओं को मदद करने का आश्वासन दिया जो स्कूल में फीस भरने के लिए असमर्थ हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक, विद्यालय के संचालक मंडल व अध्यापकगण उपस्थित थे।

Related posts

समरस फाउंडेशन ने किया सेवानिवृत्त राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे का सम्मान

starmedia news

गोवा में सम्मानित किए गए वलसाड जिला के सामाजिक, शैक्षिक और सेवाभावी कार्यकर्ता

starmedia news

शिक्षाविद प्रो दयानंद तिवारी को ब्राम्हण गौरव सम्मान

starmedia news

Leave a Comment