6.4 C
New York
Friday, Mar 24, 2023
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

मीरा-भायंदर को अत्याधुनिक तथा स्मार्ट शहर बनाने को कटिबद्ध – नरेंद्र मेहता

विकास के लिए महायुति की जीत जरूरी – गिल्बर्ट मेंडोसा

महायुति के कार्यकर्ता सम्मेलन में नरेंद्र मेहता के प्रगति पथ का विमोचन

———-कुमार राजेश

मीरा-भायंदर. आने वाले दौर में मीरा-भायंदर शहर को अत्याधुनिक तथा बेहतर स्मार्ट शहर बनाने की प्रतिबद्धता भाजपा-शिवसेना महायुति के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता ने जताई है. मीरारोड के सेवन स्क्वेयर स्कूल ग्राउंड में आयोजित महायुति के कार्यकर्ता सम्मेलन में नरेंद्र मेहता के घोषणापत्र का विमोचन किया गया. प्रगति पथ के नाम से तैयार किए गए 28 पेज के घोषणापत्र में मेहता द्वारा विगत पांच वर्षों के दौरान किए गए शहर के विकास के लिए कार्यों तथा आने वाले दौर में शहर के विकास के लिए योजनाओं का उल्लेख किया गया है. अपने घोषणापत्र के शुरूआत में नरेंद्र मेहता ने शहर के विकास के लिए मतदाताओं से संवाद साधते हुए अपना विचार व्यक्त किया है. विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने शहर के विकास के लिए पिछले पांच वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का लेखाजोखा पेश किया है. जिसमें प्रमुख रूप से मीरा-भायंदर शहर के लिए मंजूर किए गए 1800 करोड़ के सूर्या पानी प्रकल्प का उल्लेख किया गया है. इसके साथ ही शहर के लिए प्रतिदिन साढे सात एमएलडी पानी उपलब्ध कराने के निर्णय का भी जिक्र किया गया है. इसके अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, शहर की सीमेंटीकरण की गई 18 सडकों, सभागृह तथा नाट्यगृह का लोकार्पण, शहर में 13 स्थानों पर बनाई जा रही सब्जी मार्केट, महिला सक्षमीकरण के लिए अमल  में लाई गई विविध योजनाओं, रेलवे स्टेशनों का सुशोभीकरण, मैदानों का विकास, परिवहन सेवा, जल परिवहन तथा रो-रो सेवा, अग्निशमन सेवा का आधुनिकीकरण, वाचनालय तथा लायब्रेरी, आगरी-कोली भवन, बाबासाहब अंबेडकर भवन, पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल जैसे विविध विकास कार्यों का उल्लेख किया गया है. विशेष तौर पर शहर के लिए मेहता के प्रयत्नों से आए पुलिस आयुक्तालय, तहसीलदार कार्यालय, उपनिबंधक कार्यालय तथा न्यायालय का उल्लेख घोषणापत्र में किया गया है. इसके अलावा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट, वर्सोवा खाडी पुल जो प्रगति पथ पर हैं, तथा आगामी कार्यकाल में नरेंद्र मेहता के कौन से कार्य प्राथमिकता में शुमार हैं, ऐसे 18 आश्वासनों की सूची का समावेश इसमें किया गया है.

अपने जोशीले संबोधन में मीरा-भायंदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा -महायुति के उम्मीदवार नरेंद्र मेहता ने कहा कि व्यक्तिगत मतभेद राष्ट्रहित से बड़ा नहीं होता. आपसी मतभेद के लिए हम देश अथवा राज्य को दांव पर नहीं लगा सकते. उन्होंने कहा कि मत विभाजन का लाभ विरोधियों को ही होगा. इसीलिए सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर महायुति के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी एकजुटता से काम करें. इस दौरान मेहता ने विरोधियों की जमकर खबर ली. पूर्व विधायक गिल्बर्ट मेंडोसा ने अपने संबोधन में केंद्र तथा महाराष्ट्र में मोदी-फणनवीस के नेतृत्व की सरकार जिसमें शिवसेना प्रमुख सहयोगी है, द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों, साथ ही मीरा-भायंदर सीट से भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता एवं ओवला-माजीवाडा सीट से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक द्वारा शहर के के विकास के लिए किए गए कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की. उन्होंने महायुति के कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मेहता तथा प्रताप सरनाईक को, लोकसभा चुनाव में महायुति के उम्मीदवार राजन विचारे को जो बढ़त मिली थी, उससे भी अधिक वोटों से चुनकर लाने की अपील करते हुए पूरी ताकत से प्रचार में जुटने का आह्वान किया. कार्यक्रम में सांसद राजन विचारे, मीरा-भायंदर के प्रभारी तथा उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी, पूर्व पालकमंत्री गणेश नाईक, पूर्व सांसद संजीव नाईक, महापौर डिंपल मेहता, उपमहापौर चंद्रकांत वैती, भाजपा के जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे, उपाध्यक्ष जटाशंकर पांडे, शिवसेना के जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, ठाणे के उपजिलाप्रमुख विक्रम प्रताप सिंह, उत्तर भारतीय जिला संपर्क प्रमुख सुरेश दुबे, युवा शहर संगठक सलमान हाशमी, आरपीआई के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शेलेकर, स्थायी समिति के सभापति एड रवि व्यास, विधि एवं नियोजन समिति के सभापति सुरेश खंडेलवाल, मनपा में भाजपा गुटनेता हसमुख गहलोत, सभागृह नेता रोहिदास पाटिल, प्रभाग समिति के सभापति मनोज दुबे, जयेश भोईर, गणेश भोईर, दीपाली मोकाशी, तारा घरत समेत महायुति के सभी नगरसेवक, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी तादाद में मौजूद थे.

Related posts

 

cradmin

Now Sarfarosh Will Be Made In Bhojpuri

cradmin

पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री वीर विक्रम बहादुर मिश्र का उल्लू पर लिखा लेख

cradmin

Leave a Comment