10.3 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

श्री वर्धमान जैन मंच का रजत जयंती समारोह संपन्न

मीरा-भायंदर. पिछले 25 वर्षों से जैन समाज समेत सर्वधर्म के सभी जरूरतमंदों के लिए कार्य करने वाली संस्था श्री वर्धमान जैन मंच का रजत जयंती समारोह साया ग्रैंड रिसॉर्ट भिवंडी में संपन्न हुआ. मंच के अध्यक्ष लक्ष्मीचंद बडोला ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 650 सदस्यों ने भाग लिया. मंच के महामंत्री मनोज बडोला ने बताया कि मंच के रजत जयंती समारोह में सभी संस्थापक सदस्यों एवं सभी पूर्व अध्यक्षों का स्वागत-सम्मान किया गया. मंच ने प्रतिभावान छात्रों को भी सम्मानित किया. कोषाध्यक्ष अशोक सकलेचा के अनुसार मंच ने इस बार समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वूमेंस अचीवमेंट अवार्ड शिखा अभिषेक भटेवडा व श्वेता रितेश बुरड को प्रदान किया. अतिथि के तौर पर बिजयनगर नगरपालिका अध्यक्ष सचिन जी सांखला मौजूद रहे. संपूर्ण रजत जयंती समारोह के लाभार्थी योगेंद्र राज जी सिंघवी एवं शशि जी सिंघवी रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रथम अध्‍यक्ष बी. आर. जैन, संस्थापक सदस्य सी. एस. चौधरी, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक भटेवडा, राकेश मेडतवाल, अतुल गोखरू, महेंद्र मेहता, गुणवंत जैन, राकेश सांखला, पुष्पेंद्र जैन, रितेश बुरड आदि का योगदान रहा.
संस्था द्वारा तपस्वी भाईयों व बहनों का भी स्वागत किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम रचना एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया.

Related posts

Ashwin Rajput The Quintessential 21st Century Guy

cradmin

Actor Satendra Singh Yadav Alias Hero Bhaiya Will Be Seen In Upcoming Hindi Film Officer Arjun Singh IPS

cradmin

उजाले का स्थान दोयम है–

cradmin

Leave a Comment