11.1 C
New York
Wednesday, Oct 16, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking News

पीके को महागठबंधन का न्योता

नागरिकता संशोधन कानून पर अपनी जदयू पार्टी से अलग रुख रखने वाले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर बिहार में महागठबंधन खासा उत्साहित है। पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने प्रशांत किशोर को न्योता देते हुए कहा कि वे जदयू का पद त्याग कर महागठबंधन में आ जाएं। रालोसपा के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि अगर वे (पीके) आएंगे तो हम सब लोग उनका स्वागत करेंगे।
माधव आनंद के प्रशांत किशोर से अच्छे संबंध हैं। प्रशांत किशोर प्रसिद्ध रणनीतिकार हैं, स्वभाविक है अगर वे महागठबंधन से जुड़ते हैं तो उसे लाभ होगा। आनंद का कहना है कि यदि पीके महागठबंधन की तरफ आएंगे तो उनको मान-सम्मान मिलेगा। यह बिहार के लिए भी अच्छा होगा। वैसे यह भी महत्वपूर्ण है पिछले चुनाव में पीके महागठबंधन के रणनीतिकार थे और भाजपा को धुल चटा दी थी। यह अलग बात है कि बाद में जदयू को भाजपा ने इम्पोर्ट कर लिया और महागठबंधन को विपक्ष में बैठना पड़ा।

Related posts

मुंबई में जल्द बनेगा श्री सिद्धिविनायक कॉरिडोर – आचार्य पवन त्रिपाठी

starmedia news

सांताक्रुज में कृपाशंकर सिंह ने किया मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

starmedia news

વાપી તાલુકા પંચાયત કચેરી ખાતે મહિલાલક્ષી યોજનાનો સેમિનાર યોજાયો

starmedia news

Leave a Comment