पं अजय भट्टाचार्य ,बाहुबली पर एक मुकदमा और
ज्ञानपुर में अज्ञान के अंधकार से एक किस्सा और बाहर निकला है जो बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को टेंशन देने के लिए काफी है। अब विधायक सहित तीन लोगों के खिलाफ भदोही के गोपीगंज थाने में सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता का आरोप है कि पिछले 6 साल से विजय मिश्रा द्वारा उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा था। भदोही के एसपी राम बदन सिंह के मुताबिक एक महिला ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि विधायक ने 2014 में एक कार्यक्रम में उसका शारीरिक शोषण किया। फिर इलाहाबाद के अपने अल्लापुर स्थित घर पर बुलाया। महिला का आरोप है कि विधायक उसे वीडियो कॉल करके बातें करते, उसे नौकरी दिलाने का वादा करते और अलग-अलग तरह से शोषण कर रहे थे। महिला द्वारा दिए गये सभी का सबूतों कर आधार पर विजय मिश्रा, विष्णु मिश्रा और विकास मिश्रा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मुझे जान से मरवा देने की धमकी भी दी गई। इसके बाद नौकरी के बहाने से 2014 में इलाहाबाद अल्लापुर बुलाया और वहां भी मेरा शारीरिक शोषण किया। मेरा वीडियो क्लिप भी उसने रखा हुआ है। विधायक के डर के मारे किसी को कुछ नहीं बता सकी। अगस्त में विधायक को अन्य मालों के चलते मध्य प्रदेश के मालवा से गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल विजय मिश्रा आगरा सेंट्रल जेल में बंद है।