छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक व्यक्ति को यातायात के नियम तोड़ने के जुर्म में पकड़ तो लिया मगर तय नही कर पा रही है उसका चालान किस वाहन के लिए काटा जाये। जिसको वाहन सहित पकड़ा गया है वह युवक एक साइकिल, एक बाइक और एक चार पहिया वाहन की सवारी करता है। स्टीयरिंग व्हील को फोर व्हीलर की तरह फिट किया गया है और स्टीयरिंग व्हील को हाथ में पकड़ने के दौरान सीट बेल्ट नहीं बांधी है। अगर उसके वाहन बाइक समझा जाये तो युवक ने हेलमेट नहीं पहना है। बाइक और कार के लिए दस्तावेज लाइसेंस की की आवश्यकता होती है। इस तरह के कई नियमों का उल्लंघन किया गया है। युवक ने वास्तव में इस नई कार का आविष्कार किया है। सवारी के पिछले हिस्से में लिखा हुआ लकी द ग्रेट वाराणसी एक्सप्रेस लिखा है। पुलिस को भ्रम है कि चालान कैसे काटा जाए। इस फोटो को शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी संतोष सिंह ने ट्वीट किया है, तथ्य को पकड़ा, उल्लंघन कई चीजों का भी है। लेकिन अब मुझे ठीक से समझ में नहीं आ रहा है कि चालान किसका काटें। कार, बाइक या साइकिल। इस आविष्कार के लिए उन्हें बधाई। उन्होंने इस युवक की सराहना भी की है।
xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx