मुंबई। वापी की संध्या ओर्गेनिक केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, वलसाड के एमडी व चेयरमैन कांतिलाल कोली ने महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल व इकोनॉमिक डेवलपमेंट एसोसिएशन व एस एम ई चेम्बर आॅफ इंडिया के सहयोग से १५ फरवरी के दिन होटल सहारा स्टार में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत सरकार के मिनिस्ट्री आॅफ एम एस एम ई के स्पेशल सेकेट्ररी व डेवलपमेंट कमिश्नर आर एम मिश्रा के हाथों महाराष्ट्र उद्योग में वर्ष में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन व विदेश निकास के लिए एस एम ई ऐकसिलेन्स एवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रमुख चंद्रकांत सालुंखे भी उपस्थित थे। गुजरात में अनेक एवार्ड मिलने के साथ-साथ महाराष्ट्र सरकार से एम एस एम ई विभाग द्वारा दूसरे वर्ष भी ऐकसिलेन्स एवार्ड मिलने से संध्या ग्रुप के तमाम कर्मचारियों व परिवारजनों में खुशी फैल गई।