इंडकेमी हेल्थ स्पेशियालिटीज ने कई महत्वपूर्ण दवायें विनोबाभावे अस्पताल प्रशासन को सौंपा.
दमण. देश की अनेकों फार्मा कंपनियां अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जनहित के अनेकों कार्यक्रम करती रहतीं हैं. इसी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत संघ प्रदेश दमण की प्रमुख औषधि निर्माता कंपनी इंडकेमी हेल्थ स्पेसियालिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने सिल्वासा स्थित श्री विनोबाभावे अस्पताल प्रशासन को सुप्रसिद्ध उत्पाद थ्री नाइट व एक्युटेर का भारी मात्रा में सहयोग दिया. ऐसे कार्यक्रम में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एम के सिंह के दिशा निर्देशन में पूरे देश मे चलाये जाते रहते हैं. यह कार्यक्रम टेक्निकल डायरेक्टर अभय सिन्हा की देखरेख में कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक पी के सिंह, निर्मल शरण, नीतू और अन्य लोगों ने सम्पन्न किया. इस कार्यक्रम में दादरा नगर हवेली दमण दीव स्वास्थ विभाग की तरफ से कई मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे.