-5.9 C
New York
Saturday, Jan 25, 2025
Star Media News
Breaking News
Latest News

वापी में वेफर्स व नमकीन बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग.

वापी में वेफर्स व नमकीन बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग.

वापी उद्योगनगर के साथ एनडी फेस में स्थित श्री जी वेफर्स नमकीन तथा वेफर बनाने वाली कंपनी में अचानक देर रात भीषण आग लग गई. यह कंपनी वापी शहर के पॉश विस्तार के गुंजन से नजदीक है. जिससे यहां आग लगने के बाद श्री जी कंपनी  के पीछे की दीवार के पास स्थित आंध्रा भवन बिल्डिंग तथा होटल डान के साथ ही अंबा माता मंदिर से खोडियार नगर का एक किमी के विस्तार में आग लगने के बाद प्लास्टिक तथा अन्य खाद्य प्रदार्थो के कच्चेमाल के जलने से काले धुंए से भर गए थे. इस धुंए से सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसके कारण बिल्डिंग में रहने वाले कई परिवार धुंए के बढ़ने से अपने फ्लैट से बाहर सड़क पर आकर खड़े हो गए थे. वहीं आस पास के रहने वाले कई बिल्डिंग के रहवासियों ने भी आग को काबू में लाये जाने के बाद और धुंए के कम हो जाने के बाद पुनः अपने घर वापस गए. घटना की जानकारी पर वापी नोटिफाइट की फायर टीम घटना स्थल पर पहुंची थी और आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया था. इस भीषण आग की घटना से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Related posts

Blockbuster Welcome In Mumbai Of Dr Naavnidhi K Wadhwa After She Was Crowned Mrs Universe Asia Queen 2019 – Beauty Pageant

cradmin

मोबाइल का फोन जब किसी की शांति भंग करता है तो गुस्सा आना स्वाभाविक है

cradmin

गणेशोत्सव के अवसर पर नागरिकों की सुविधा के लिए मालाड कुरार सबवे एक तरफ पैदल चलने वालों के लिए खुला. 

cradmin

Leave a Comment