7.9 C
New York
Friday, Apr 19, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

धरमपुर के जिला विज्ञान केंद्र में एनपीसीआईएल डीएई प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का शुभारंभ किया गया. 

धरमपुर के जिला विज्ञान केंद्र में एनपीसीआईएल डीएई प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह का शुभारंभ किया गया.

 विभिन्न विषयों पर आधारित प्रतियोगिता में 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
 आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 28 अगस्त तक मनाया जाएगा प्रतिष्ठित सप्ताह.
 वलसाड. परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा जिला विज्ञान केंद्र धरमपुर (राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) में न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की पहल के अंतर्गत एनपीसीआईएल डीएई प्रतिष्ठित सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें जिले के विभिन्न स्कूलों में छात्र विज्ञान के बारे में समझ सकेंगे. इस प्रतियोगिता में आठवीं से बारहवीं तक के करीब 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया.
22.8.2022 को परमाणु ऊर्जा एक सुरक्षित सस्ता और विश्वसनीय स्रोत विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. वहीं 23.08.2022 को स्वच्छ ऊर्जा, हरित ऊर्जा विषय पर चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसके अलावा परमाणु ऊर्जा और हमारे पर्यावरण पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी. जिसमें में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिला विज्ञान केंद्र धरमपुर के शिक्षा अधिकारी प्रज्ञेश राठौर ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को परमाणु ऊर्जा संयंत्र की कार्यप्रणाली और इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं 25.08.2022 को ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत: आशाएं और चुनौतियों पर एक पावर प्वाइंट प्रस्तुति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जबकि 27.08.2022 को परमाणु ऊर्जा पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा 28.08.2022 को न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड काकरापार के वैज्ञानिकों द्वारा एक लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारत जैसे विकासशील देश के लिए परमाणु ऊर्जा के लाभ, परमाणु ऊर्जा ऊर्जा का एक सुरक्षित, सस्ता और विश्वसनीय स्रोत कैसे है उसे हाइलाइट किया जाएगा और विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर वृक्षारोपण किया जायेगा. वहीं  श्री अशोक जेठे जिला विज्ञान अधिकारी जिला विज्ञान केंद्र धरमपुर द्वारा सभी से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया गया है.
धरमपुर के जिला विज्ञान केंद्र में 400 बच्चों ने भाग लिया.

Related posts

A New Age Production House IdeaRack Ventures Into Television Production With Tara From Satara

cradmin

Aryan Abbas Builds Up The Vibe In His Latest Music Album BARSAAT HO RAHI HAI

cradmin

Query

cradmin

Leave a Comment