वलसाड जिले में मतदाता सूची सुधार के लिए अन्य 59637 फार्म भरे गए.
अब 4 व 11 सितंबर को रविवार के दिन विशेष अभियान चलाया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारी क्षिप्रा आग्रे ने 179-वलसाड, 180-पारडी और 182-उमरगाम निर्वाचन क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों का दौरा किया और आवश्यक सुझाव दिए.
वलसाड. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2022 की फोटो योग्यता तिथि के साथ मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त संशोधन कार्यक्रम-2022 के तहत 12 अगस्त 2022 के दिन शुरू किए गए कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त 2022 (रविवार), दि. 28 अगस्त 2022 (रविवार), दिनांक 4 सिंतबर 2022 और 11 सितंबर 2022 (रविवार) के दिन विशेष अभियान दिवस घोषित किया गया है.
वलसाड जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने रविवार 28 अगस्त को जिले के वलसाड, पारडी और उमरगाम विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदान की आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए. जिसमें 179 वलसाड, 180 पारडी और 182 उमरगाम निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं. जिनमें 177 मोगरावाड़ी-3, 178 मोगरावाड़ी-4, 190 अब्रामा-4, 191 अब्रामा-5, 202 अब्रामा-16, 157 छरवाड़ा-11, 158 छरवाड़ा-12 और चनोद कॉलोनी- 12, चनोद कॉलोनी-13 और 21 चनोद कॉलोनी के बूथ शामिल हैं.
उक्त कार्यक्रम के संबंध में वलसाड जिले में शामिल 5 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 1392 मतदान केंद्र हैं. 28 अगस्त को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बूथ स्तर के अधिकारियों की मौजूदगी में फार्म नं. 6, नाम में कमी के लिए प्रपत्र संख्या नं. 6-ख, नाम सुधार प्रपत्र नं. 7 और आधार लिंक के लिए फॉर्म नं. 8 भरे गए. वलसाड जिले में फॉर्म नंबर 6 कुल 10563, फॉर्म नंबर 6-ख के टोटल 40406, फॉर्म नंबर 7 के टोटल 2881 और फॉर्म नं. 8 के कुल 5787 फार्म, कुल मिलाकर 59637 फार्म प्राप्त हुए. यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार 21 अगस्त को 10270 फॉर्म प्राप्त हुए थे.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं कलेक्टर श्री क्षिप्रा आग्रे, उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री उमेश पी. शाह तथा सभी मतदाता पंजीकरण अधिकारियों और सहायक पंजीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक. 28 अगस्त रविवार को जिले के कुल 544 विभिन्न मतदान केंद्रों पर कामकाज का निरीक्षण किया गया.