9.5 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
Events

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न. 

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न.
 मुंबई मलाड-  साहित्य संगम संस्था द्वारा आर के कालेज मलाड (पूर्व) में कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के प्रमुख सम्मान मूर्ति महाराष्ट्र हिन्दी साहित्य अकादमी के वर्तमान अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्रीमान् अभिलाष अवस्थी जी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी डाॅक्टर राधेश्याम तिवारी ने की व मंच संचालन संस्था के अध्यक्ष कवि व पूर्व प्रधानाध्यापक राम सिंह ने किया.
प्रमुख अतिथि के तौर पर विद्युत ध्वनि के संपादक व पत्रकारिता मिशन संस्था के अध्यक्ष राकेशमणि तिवारी , प्रधानाध्यापक एन एल विद्यालय मिथिलेश मिश्र,  लालचंद तिवारी , पत्रकार ओमप्रकाश मिश्र तथा पत्रकार जितेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे.
काव्यपाठ एल बी सिंह नादान,  जवाहर लाल निर्झर,  डाॅक्टर वर्षा सिंह,  रोशनी किरण, रासबिहारी पाण्डेय,  दिनेश बैसवारी,  जाक़िर हुसैन रहबर,  कल्पेश यादव,  आनंद पाण्डेय,  श्रीराम शर्मा , राम व्यास उपाध्याय,  हरिश्चंद्र सिंह,  अनिल त्रिपाठी कड़क, अमरनाथ गौड़, अजय शुक्ल बनारसी , सुदाम कटारे तथा जेपी सिंह ने किया.
जहाँ अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में ऐसे कार्यक्रमों पर जोर देने की बात डाक्टर तिवारी ने कही. वहीं साहित्यकारों के साथ – साथ संस्थाओं को सम्मानित किये जाने की अकादमी में पहल करने की बात श्री अवस्थी ने की.
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सहयोगी आर के सर , उमाशंकर गुप्ता एवं प्रो• जेपी सिंह का योगदान उल्लेखनीय रहा.

Related posts

नास्तिक की भी भावनाएं आहत कर देने वाली फिल्म “आदिपुरुष

starmedia news

प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के जन्मदिन के अवसर पर डी आई ए भवन में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

starmedia news

 रोटरी क्लब ऑफ वलसाड द्वारा 35 गर्भवती महिलाओं को वितरित किया गया पोषण किट

starmedia news

Leave a Comment