लायंस क्लब आफ सरीगाम भिलाड़ द्वारा विद्यालय में चार कम्प्यूटर प्रदान किया गया.
लायंस क्लब आफ सरीगाम भिलाड़ ने प्राथमिक विद्यालय तालुका उमरगाम में चार कंप्यूटरों को उच्च आदर्शों के साथ प्रदान किया है कि गांव में पढ़ने वाले छोटे बच्चे आधुनिक शिक्षा प्राप्त करके अपना, अपने गांव, समाज और देश को गौरवान्वित कर सकें. और जिसके माध्यम से पढ़ने वाले स्कूल के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा सहित आधुनिक ज्ञान मिलेगा. वहीं बच्चों को दुनिया से जल्दी जुड़ने की समझ देकर आधुनिक और तेज तकनीक से भी फायदा होगा.
इस मौके पर रीजन चेयरमैन लायन पिनाकिनभाई मिस्त्री, जोन चेयरमैन लायन जयंतीभाई शाह, जीएसटी को-ऑर्डिनेटर देवेंद्रभाई मिस्त्री, क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष दुधानी, लायन धनसुखभाई समेत क्लब के सदस्य मौजूद रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. जबकि मलसेत प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री नितिनभाई और शिक्षकों ने सरीगाम भिलाड़ के लायंस क्लब के सभी सदस्यों को आधुनिक कंप्यूटर उपलब्ध कराने के लिए आभार व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में विधि क्लब के अध्यक्ष लायन संतोषबेन ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन किया.